शहर के पांडव मार्ग पर एक होटल पर थूककर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। थूककर रोटी बनाते हुए कारीगर का वीडियो बनाकर लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
जिले में थूककर रोटी बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें पुलिस ने कार्रवाई भी की, लेकिन कारीगरों की हरकतें नहीं थमीं। बताया गया कि पांडव मार्ग पर स्थित एक मुस्लिम होटल का कारीगर पिछले कई दिन से थूककर रोटी बना रहा था। होटल पर आने वाले ग्राहकों ने उसे थूककर रोटी बनाते हुए देखा तो उन्होंने उसका वीडियो बनाकर पुलिस को भेजकर कार्रवाई की मांग की। वीडियो मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।