अतीक के गुर्गे के नौकर की संपत्तियों की आयकर विभाग ने मांगी जानकारी

आयकर विभाग ने प्रयागराज जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा माफिया अतीक अहमद की जब्त की गई संपत्तियों का ब्योरा मांगा है। इस बाबत आयकर विभाग की बेनामी यूनिट ने जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस को पत्र भेजा है। खासकर अतीक के गुर्गे अशरफ के नौकर सूरजपाल के नाम पर खरीदी गई 100 बीघा भूमि की जानकारी देने को कहा है, जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

बता दें कि प्रयागराज जिला प्रशासन द्वारा अतीक की संपत्तियों की जांच में सामने आया था उसने अपने गैंग के सदस्य मोहम्मद अशरफ, अपने नौकर सूरजपाल के नाम से करीब 100 बीघा जमीन खरीदी थी। इसकी पुष्टि पांच वर्ष पूर्व डीएम प्रयागराज द्वारा कराई गई जांच में हुई थी। अब इन संपत्तियों के बारे में आयकर विभाग की बेनामी निषेध इकाई नए सिरे से जांच करने की तैयारी में है, ताकि इन्हें बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत जब्त किया जा सके।

आयकर विभाग की जांच में सामने आ चुका है कि अतीक ने वर्ष 2018 से पहले भी सूरजपाल के नाम से कई संपत्तियों को खरीदा था। तमाम बेशकीमती संपत्तियों का मालिक होने के बावजूद सूरज पाल ने अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया। सूरजपाल की पड़ताल करने पर पता चला कि वह पावभाजी बेचने और चौकीदारी का काम करता है और कुछ वर्षों के भीतर ही करोड़ों रुपये की संपत्तियों का मालिक बन गया था।

6 संपत्तियां हो चुकी हैं जब्त
बता दें कि आयकर विभाग ने डेढ़ साल पहले सूरजपाल के नाम पर खरीदी गईं अतीक की 6 बेनामी संपत्तियों को जब्त किया था, जिसके आदेश पर निर्णायक प्राधिकारी की मुहर भी लग चुकी है। इन संपत्तियों को 2.38 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। वहीं दूसरी ओर सूरजपाल के नाम पर खरीदी गई कई अन्य जमीनों को बाद में बेचने से मिली रकम को भी आयकर विभाग जल्द जब्त करने की कार्रवाई करने जा रहा है। अधिकारी उसके बैंक खाते से हुए ट्रांजेक्शन का पता लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here