नाइजीरिया: गैसोलीन टैंकर विस्फोट में अब तक 98 की मौत

नाइजीरिया के उत्तर-मध्य हिस्से में गैसोलीन टैंकर में हुए विस्फोट के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक इस विस्फोट में 98 लोगों की मौत हो चुकी है. दो दिन पहले हुए इस विस्फोट से कई लोग अभी बुरी तरह घायल हैं, तो कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

नाइजर राज्य के लिए राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के ऑपरेशन प्रमुख हुसैनी ईसा ने कहा कि ऐसी संभावना है, कि मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ सकती है. इस घटना के बाद नाइजीरिया में पेट्रोल की कीमतें बढ़ गई है, क्योंकि एक साल पहले राष्ट्रपति ने पेट्रोल पर दी जाने वाली सब्सिडी को हटा लिया था. राष्ट्रपति के इस फैसले के बाद इस तरह की लूट-पाट की कई घटनाएं सामने आई हैं.

इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद वहां के लोग ऐसी आपदाओं को रोकने के लिए सख्त यातायात नियमों की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा सरकार से भी इनको लेकर अलग रूट या फिर अलग व्यवस्था की मांग भी की जा रही है.

कब हुआ पूरा हादसा

नाइजीरिया उत्तर-मध्य हिस्से में ये हादसा शनिवार तड़के सुबह हुआ. यहां गैसोलीन से भरा टैंकर पलट गया गया. जिसको देख वहां मौजूद लोग इसे लूटने लगे. इसी दौरान विस्फोट हुआ. जिसने आस-पास मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें अब तक 98 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कई लोग अस्पताल में जिंंदगी और मौत से लड़ रहे हैं.

आम हो चुकी इस तरह की घटनाएं

अफ्रीका के सबसे बड़े तेल उत्पादक देश में ऐसी घटनाएं अब आम हो चुकी हैं. इस तरह के हादसों में अब तक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अक्टूबर में जिगावा राज्य में इसी तरह के विस्फोट हुआ था, जिसमें 147 लोग मारे गए थे. ये नाइजीरिया में सबसे खराब त्रासदियों में से एक था.

ईंधन महंगा होने के कारण लोग लूटपाट की कोशिश में लगे रहते हैं, ताकि ईंधन का बोझ अलग से न पड़े, लेकिन ये बचत की कीमत कई लोगों के लिए जान गंवा कर चुकानी पड़ती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here