‘मैं हिरोइन बनना चाहती हूं’… महाकुंभ की मोनालिसा ने बताई अपने ‘दिल की बात’

मध्य प्रदेश के इंदौर से महाकुंभ में आई माला बेचने वाली मोनालिसा हिरोइन बनाना चाहती है. महाकुंभ की ऐश्वर्या कही जाने वाली इस लड़की ने कहा कि उसकी पसंदीदा हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा और हीरो सलमान खान हैं. वह इन दोनों से मिलना चाहती है. अपने फैंस से परेशान होकर एक बार महाकुंभ छोड़ कर जा चुकी मोनालिसा अब दोबारा महाकुंभ में लौट आई है. इस बार वह अपने खुद के यूट्यूब चैनल के साथ आई है. वापसी के बाद उसने खास बातचीत की.

इस दौरान बात ही बात में अपने दिल की बात भी बोल गई. मोनालिसा खुश है कि उसे महाकुंभ में ‘मस्त मस्त दो नैन फेम’ और महाकुंभ की ऐश्वर्या कहा जा रहा है. हालांकि उसने कहा कि वह सोनाक्षी सिन्हा को पसंद करती है और अपने जीवन में एक बार उनसे मिलना चाहती है. मोनालिसा ने कहा कि वह सलमान खान से भी मिलना चाहती है. बात ही बात में उसने कहा कि उसकी भी इच्छा है कि वह बॉलीवुड में एक्टिंग करे और मौका मिले तो वह फिल्मों में गाना भी चाहती है. मीडिया से बात करते हुए वह अचानक से बोल पड़ती है कि एक बार सलमान से मिला दो ना.

रातों रात बनी थी महाकुंभ में स्टार

इंदौर से महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने आई मोनालिसा भोंसले भले ही यहां अपना काम ठीक से नहीं कर पायी, लेकिन उसकी सुरमुई आंखों ने उसे रातों रात महाकुंभ का स्टार बना दिया. उसके रील और वीडियो खूब वायरल हुए. स्थिति यहां तक आ गई कि महाकुंभ में वह जिधर भी माला बेचने के लिए निकलती, लोग उसे घेर लेते और उसके साथ सेल्फी खिंचाने की जिद करने लगते. इससे उसका अपना काम प्रभावित होने लगा. परेशान होकर उसके माता पिता ने उसे इंदौर वापस भेज दिया था.

यूट्यूब चैनल लेकर वापस लौटी है मोनालिसा

अब मोनालिसा एक बार फिर से महाकुंभ लौट आई है. इस बार वह अपना यूट्यूब चैनल लेकर आई है और इस चैनल के लिए वीडियो व रील बना रही है. इस वह पूरी तैयारी के साथ आई है. ब्यूटी पॉर्लर की टीम से मेकअप कराकर वह बहुत खुश है. उसके होंठों पर डार्क लिपस्टिक और आंखों को डार्क शेड के साथ उसकी खूबसूरती और बढ़ गई है. टीवी 9 ने बातकरते हुए उसने कहा कि वह खूब पढ़ना चाहती थी, लेकिन नहीं पढ़ पायी. अब योगी जी के ऊपर हे कि वह उसे कैसे पढ़ाते हैं. उधर, मोनालिसा के माता पिता ने भी कहा कि उनकी बेटी पढ़ना चाहेगी तो वह उसे पढ़ाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here