अलीगढ़: गोदाम से पीतल की मूर्ति चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

अलीगढ़ के थाना सासनीगेट क्षेत्र में गोदाम के ताले तो़ड़कर चार जनवरी को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 21 जनवरी को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक शातिर चोर को दबोच लिया। इससे चोरी गईं 50 किलो पीतल की मूर्ति बरामद हुई हैं। इस गिरोह से जुड़े चार लोग जेल में बंद हैं। पुलिस इन्हें जल्द रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। 

सीओ प्रथम एएसपी मयंक पाठक के अनुसार सराय मिश्र जयगंज निवासी मनोज यादव के अनुसार उनका मूर्तियों का गोदाम शांतिपुरम में है। चोर चार जनवरी की रात में गोदाम के ताले तोड़कर गल्ले में रखे एक लाख रुपये नकद, करीब 500 किलोग्राम पीतल की मूर्ति, पूजा की चांदी की मूर्ति और माता रानी के चरण चुरा ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें बाइकों पर पहुंचे चोर कैद हुए। इनकी तलाश के दौरान पुलिस टीम ने मथुरा रोड पर नवनिर्मित खाटूश्याम मंदिर के पास से आगरा के मंटोला क्षेत्र के बिजली घर के पास के निवासी मैराज को गिरफ्तार कर लिया। 

वर्तमान में मैराज  सासनीगेट क्षेत्र में रानी का दगड़ा सिकंदरा होटल के सामने रहता है। इससे कुल 50 किलोग्राम की छोटी-बड़ी कुल 90 मूर्तियां बरामद की गई हैं। इसके खिलाफ वर्ष 2005 में आगरा में मारपीट-हमले का मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में रानी का दगड़ा निवासी जावेद, जौनी वाली गली मदीना मस्जिद के सामने के निवासी मुबीन, मियां की सराय निवासी सलमान व भुजपुरा निवासी शादाब उर्फ वसीम के नाम प्रकाश में आए हैं। एएसपी ने बताया कि चारों आरोपियों को क्वार्सी पुलिस ने आठ जनवरी को गिरफ्तार किया था और सभी जेल में हैं,  जल्द ही रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here