पोते व्योम मोदी की कस्टडी के लिए अतुल सुभाष की मां अंजू मोदी स्थानीय न्यायालय में याचिका दायर करेंगी।
एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उसकी मां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें तीन महत्वपूर्ण मांगें थीं।
पहला यह कि उनके पुत्र अतुल सुभाष एवं निकिता सिंघानिया से जन्मे व्योम का पता लगाया जाए। दूसरा, व्योम से बात कराई जाए व तीसरा यह कि पोते व्योम की कस्टडी उन्हें दी जाए।
अतुल सुभाष के पिता ने क्या कहा?
- अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने बताया कि सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में जानकारी मिली कि व्योम मोदी हरियाणा के फरीदाबाद के सत्ययुग दर्शन विद्यालय में नामांकित है। विद्यालय में बोर्डिंग में रहता है।
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर व्योम मोदी को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से दिखाया गया। वहां अतुल सुभाष के छोटे भाई विकास मोदी ने व्योम से बातचीत कर उसका हालचाल जाना।
- तीसरा बिंदु व्योम की कस्टडी को लेकर था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता अंजू मोदी को निर्देश दिया कि वे इसके लिए अपने क्षेत्र के न्यायालय में याचिका दायर करें।
- अब आगे की कार्रवाई के लिए वे अपने अधिवक्ता से सलाह ले रहे हैं। कानूनी सलाह लेने के बाद याचिका दायर की जाएगी।
नौ दिसंबर को बेंगलूरु में अतुल ने कर ली थी आत्महत्या
बताते चलें कि पूसा रोड के एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी एवं ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग होकर विगत नौ दिसंबर को बेंगलूरु में आत्महत्या कर ली थी।इस घटना ने देश भर में काफी समय तक सुर्खियां बटोरी। सोशल मीडिया पर भी यह घटना एक तरह से चर्चा का विषय बन गई। लोगों ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दी।
इस घटना के बाद अतुल सुभाष के पिता व माता और उसके छोटे भाई विकास मोदी ने बेंगलूरु के मराठाहल्ली थाने में प्राथमिकी कराई थी।अतुल की मां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें पोते व्योम के संबंध में विस्तृत जानकारी देने, उससे बात कराने व उसकी कस्टडी दिलाने की मांग की थी।पवन मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पूरा परिवार व्योम को लेकर चिंतित था क्योंकि उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पोते के बारे में जानकारी मिल गई। वह सकुशल है।