बिग बॉस 18 खत्म हो गया है. जनता को शो का विनर भी मिल गया है. लेकिन आपको याद होगा कि फिनाले से पहले बिग बॉस 18 के घर के अंदर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी. इस पीसी में मीडिया वाले और टॉप 6 को सपोर्ट करने पहुंचे कुछ नामी लोग मौजूद थे. रजत दलाल के सपोर्ट में एल्विश यादव आए थे. उन्होंने रजत के सपोर्ट में आते हुए मीडिया के साथ जमकर बदतमीजी की थी. इतना ही नहीं एल्विश ने तो मीडिया पर करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने का इल्जाम तक लगाया था और उन्हें पैड तक कह दिया था. एल्विश की इस बात का मीडिया को काफी बुरा भी लगा था. लेकिन शो खत्म हो गया है और इसी बीच एल्विश यादव को करणवीर मेहरा के साथ देखा गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एल्विश और करणवीर एक साथ नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहत नजर आ रही है. एल्विश को देखकर भी ये जरा नहीं लग रहा है कि उनके दिल में करणवीर को लेकर कोई कड़वाहट है. वहीं करणवीर भी उनके साथ गर्मजोशी के साथ मिलते हुए नजर आए. फैन्स भी बिग बॉस के दो विनर को एक साथ देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
एल्विश के पॉडकास्ट में करणवीर मेहरा
माना जा रहा है कि एल्विश यादव ने करणवीर मेहरा को अपने पॉडकास्ट में बुलाया है. करणवीर से पहले भी एल्विश ने अपने पॉडकास्ट में बिग बॉस 18 के कई कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं. अपने पॉडकास्ट में एल्विश सभी को अपनी बातों से रोस्ट करते हुए नजर आते हैं. अब उन्होंने करण को अपने शो में बुलाया है, तो यकीनन वो कुछ ऐसे सवाल जरूर पूछेंगे जो उनके दिल में होंगे. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि अब एल्विश भाई बताएंगे करण को.
करणवीर के खिलाफ दिया था बयान
एक दूसरे यूजर ने लिखा, खुद रोस्ट होने आया है एल्विश के शो में. दरअसल एल्विश और करण को साथ देखकर लोग इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि बिग बॉस की पीसी में यूट्यूबर ने कहा था कि आप सभी करण की तारीफ कर रहे हैं और बाकी सभी कंटेस्टेंट को गलत दिखाने की कोशिश कर रहे हो. इसे पैड मीडिया कहते हैं. हालांकि उनके इस बयान के बाद काफी बवाल भी हुआ था.