जयपुर: कर्ज से परेशान युवक ने दी जान, लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अशोकनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सवारी बनकर ऑटो चालक के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से लूटा गया ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि अशोकनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सवारी बनकर ऑटो चालक के साथ लूटपाट करने वाले विनय उर्फ छोटू निवासी फुलेरा जिला जयपुर हाल करधनी और रवि कुमार निवासी दादिया जिला सीकर हाल अशोक नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटा गया ऑटो, मोबाइल फोन और नगदी भी बरामद की है। 

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सवारी बनाकर लूटपाट करते हैं। इस संबंध में पीड़ित शराफत खान ने मामला दर्ज करवाया था कि सिंधी कैंप से आरोपियों ने सी स्कीम के लिए ऑटो रिक्शा 100 में किराए पर लिया था। इसके बाद 22 गोदाम पर ऑटो चालक शराफत खान के साथ मारपीट की और लूटपाट कर मोबाइल फोन, 1 हजार 500 कैश और ऑटो लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करते हुए पकड़ा है।

पानी की टंकी में कूदकर अधेड़ ने दी जान
गलतागेट थाना इलाके में मंगलवार दोपहर को एक अधेड़ ने मकान की छत पर रखी पानी की टंकी में कूदकर जान दे दी। पुलिस जांच में सामने आया कि घर पर रोजाना कर्जा मांगने वाले आते थे, इसके चलते वह लम्बे समय से डिप्रेशन में चल रहा था।

पुलिस के अनुसार सईद कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय आरिफ ने मंगलवार दोपहर को मकान की छत पर रखी पानी की टंकी में कूदकर जान दे दी। घटना का पता उसके घर में मौजूद लोगों को तब पता चला, जब परिजन उसे खोजते हुए छत पर पहुंचे।

जहां देखा कि पानी की टंकी के पास उसकी टोपी पड़ी मिली। टंकी में झांककर देखा तो उसका शव पड़ा नजर आया। इस पर बाहर निकाल कर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि मृतक का बेटा ऑनलाइन ठगी का काम करता था। मामले सामने आने पर बड़ी संख्या में लोग उसके घर पर रुपए मांगने लोग आते थे। इसी के चलते उसका बेटा घर छोड़कर चला गया। मृतक अपनी पत्नी व अन्य सदस्यों के साथ यहां पर रह रहा था।

अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों सहित चौदह तस्कर गिरफ्तार
ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ अभियान के तहत प्रताप नगर, जवाहर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, कानोता, सांगानेर सदर, करधनी एवं झोटवाड़ा थाना में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ नौ मामले दर्ज कर पांच अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों सहित चौदह तस्करों को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ कोकीन 91.20 ग्राम, स्मैक 3.04 ग्राम, गांजा 455 ग्राम, बिक्री की राशि 66 हजार रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया और दुपहिया वाहन बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार जब्त की गई मादक पदार्थ कोकीन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 46 लाख रुपये है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here