शामली एनकाउंटर: ठोकिया को ठोका, हेड कांस्टेबल से बने दारोगा

उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार की रात हुए कग्गा गैंग के एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद हो गए. उनके पेट में तीन गोलियां लगीं थीं और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां ऑपरेशन के दौरान उनके गॉल ब्लैडर निकालने पड़े, बड़ी आंत तक काटनी पड़ी. बावजूद इसके, वह मौत की जंग हार गए.

मूल रूप से मेरठ में मंसूरी गांव के रहने वाले इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने साल 1990 में पुलिस फोर्स जॉइन किया था. वह बतौर सिपाही भर्ती हुए थे. इसके बाद उन्होंने 1997 में कमांडो ट्रेनिंग ली. इसके लिए वह गुरुग्राम से सटे मानेसर स्थित एनएसजी कैंप में रहे. वहां से लौटने के बाद उन्हें 7 अगस्त 2002 को हेड कॉन्स्टेबल के पद पर प्रमोट किया गया. इसी बीच साल 2008 में बांदा समेत पूरे बुंदेलखंड में आतंक का पर्याय बने ओप्रकाश उर्फ उमर केवट और ठोकिया का एनकाउंटर किया.

साल 2009 में जॉइन किया एसटीएफ

इन दोनों एनकाउंटर में उन्होंने अपनी जान की बाजी लगा दी थी. उनकी इसी बहादुरी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने साल 2011 में उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुए प्लाटून कमांडर बना दिया था. इससे पहले साल 2009 में सुनील कुमार ने यूपी एसटीएफ जॉइन कर लिया था. इसके बाद उन्होंने ददुआ और अनिल दुजाना, आदेश, धीरज जैसे कई बड़े एनकाउंटर में भी शामिल रहे.

इंस्पेक्टर सुनील को ही मिली थी टिप

एसटीएफ दस्ते में उनकी बहादुरी के किस्से खूब कहे और सुने जाते हैं. इसी वजह से अप्रैल 2020 में तत्कालीन एसटीएफ चीफ प्रशांत कुमार ने उन्हें दलनायक की भूमिका में प्रमोट किया था. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक सोमवार को कग्गा गैंग के बारे में भी इनपुट सुनील कुमार को ही मिला था. ऐसे में सीओ एसटीएफ ने उनके ही नेतृत्व में टीम बनाई और मौके पर भेजा. बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर सुनील कुमार की व्यूह रचना में चारो बदमाश फंस गए.

जिंदा पकड़ने के चक्कर में लगी गोली

चूंकि इंस्पेक्टर सुनील कुमार इन बदमाशों को जिंदा पकड़ना चाहते थे, इसलिए उन्होंने थोड़ी ढिलाई बरती, लेकिन यही फैसला खुद उनकी जान पर भारी पड़ गया. इस एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश अरशद के अलावा मनजीत और सतीश तथा एक अन्य अपराधी की भी मौत हुई है. मारे गए यह चारो बदमाश मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग के अहम सदस्य थे. इन बदमाशों के आतंकी की वजह से कैराना से सैकड़ों परिवारों ने पिछले दिनों पलायन किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here