दिल्ली चुनाव को लेकर राजधानी में रैलियों का दौर चरम पर है। इस कड़ी में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उत्तम नगर से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी पवन शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने मौजूद दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला और कई आरोप लगाए। नड्डा ने संबोधन शुरू करते हुए कहा, मैं आज यहां जो आप सभी में जोश, उमंग और उत्साह देख रहा हूं, उससे स्पष्ट हो रहा है कि आपने कमल खिलाने का संकल्प ले लिया है। इसके साथ ही आपने आम आदमी पार्टी (AAP-दा) को उखाड़ फेंकने का भी संकल्प ले लिया है।
आप ने तोड़े भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड
जेपी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने जिस तरीके से दिल्ली में भ्रष्टाचार किया, जिस तरीके के दिल्ली को तकलीफ में डाला मैं कह सकता हूं कि इस आप-दा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि जो भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर सरकार में आया था, उसी ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
शराब-पानी में किया घोटाला
इस आप-दा सरकार ने शिक्षा की बात कही, लेकिन शिक्षा को छोड़कर शराब के घोटाले में पड़ गए और 2,800 करोड़ रुपये का घोटाला किया। इसी तरह इन्होंने पानी देने की बात कही, लेकिन कभी इन्होंने दिल्ली की जनता को साफ पानी नहीं दी और जल बोर्ड में 28 हजार करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया।
300 करोड़ का दवाई घोटाला
इसी तरह आप-दा सरकार ने 300 करोड़ रुपये का दवाई घोटाला किया। इन्होंने स्कूल की बात की और 1300 करोड़ रुपये का क्लासरूम घोटाला कर दिया। इतना ही नहीं 500 करोड़ रुपये का पैनिक बटन घोटाला किया, 5,400 करोड़ रुपये का राशन कार्ड घोटाला किया। बस की खरीदी में 4,500 करोड़ रुपये का घोटाला किया। आप-दा सरकार ने हर जगह सिर्फ घोटाला ही घोटाला करने का काम किया।
यमुना सफाई के नाम पर 700-800 करोड़ रुपये का घोटाला
इसी तरह आप-दा सरकार ने यमुना की सफाई करने की बात कही और यमुना सफाई के नाम पर 700-800 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया। झूठ बोलने का रिकॉर्ड अगर किसी ने बनाया है तो वो अरविंद केजरीवाल है। मैं बताना चाहता हूं कि दिल्ली को 10 सालों में विकास के मामले में अगर जो कुछ भी काम हुआ है तो वो पीएम नरेन्द्र मोदी जी की देन है। यहां 300 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें पीएम मोदी ने दी हैं और दिसंबर 2025 तक 2026 बसें नई दी जाएंगी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने रैपिड रेल की भी शुरुआत की है।
केजरीवाल ने बनाया शीश महल, हमने लोगों के लिए मकान
नड्डा ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल खुद के लिए शीश महल बना रहे हैं और दूसरी तरफ पीएम मोदी हैं जिन्होंने पीएम आवास योजना के तहत चार करोड़ लोगों को पक्का घर देने का काम किया है, इसमें 30 हजार मकान दिल्ली में बनाए गए हैं।