लंदन में एक शख्स ने संगीन अपराध को अंजाम दिया, उस ने चाकू घोंपकर एक नहीं बल्कि तीन स्कूली छात्राओं की हत्या कर दी. अपराध को अंजाम देने वाला शख्स नाबालिग है. जिस वक्त शख्स ने तीन छात्राओं की हत्या की थी उसकी उम्र 17 साल थी. इसी के बाद कोर्ट ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए आरोपी को सख्त सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही वो पैरोल के लिए 52 साल की न्यूनतम सजा काटने के बाद ही अप्लाई कर सकता है.
शख्स ने तीन स्कूली छात्राओं की पिछले साल जुलाई में हत्या की थी. उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के साउथपोर्ट में टेलर स्विफ्ट थीम पर आधारित योगा और डांस वर्कशॉप में उस ने इस संगीन अपराध को अंजाम दिया था. आरोपी ने कोर्ट में 23 जनवरी को अपना आरोप स्वीकार कर लिया है.
जज ने क्या-क्या कहा?
आरोपी का नाम एक्सल रुदाकुबाना है, अपराध को अंजाम देने के समय उसकी उम्र 17 साल थी. आरोपी ने साउथपोर्ट के हार्ट स्पेस में योगा इंस्ट्रक्टर लीन लुकास और बिजनेसमैन जॉन हेस के साथ-साथ 7 से 13 साल के आठ और बच्चों की हत्या करने की कोशिश करने की बात भी स्वीकार की.
इस केस की सुनवाई लिवरपूल क्राउन कोर्ट में हुई. जज जूलियन गूज ने कहा कि अगर हमले के समय रुदाकुबाना 18 साल का होता तो उसे पूरे जीवन की सजा मिलती – जिसका मतलब रिहाई की कोई संभावना नहीं होती. हालांकि, अभी दी गई सजा के मुताबिक, 52 साल की सजा काटने के बाद रुदाकुबाना पैरोल के लिए अप्लाई कर सकता है. जज ने कहा, वह अपना लगभग पूरा जीवन हिरासत में बिताएगा, मेरा मानना है कि इसकी संभावना है कि उसे कभी रिहा नहीं किया जाएगा और वो पूरी जिंदगी भर हिरासत में रहेगा
जज ने आगे कहा, वो खुश, मासूम स्कूली छात्राओं की हत्या करना चाहता था. लगभग 15 मिनट तक उसने उनमें से तीन को मार दिया और उन तीन के अलावा उस ने आठ और को मारने की कोशिश की. यह बहुत बड़ी हिंसा थी और यह समझना मुश्किल है कि उस ने ऐसा क्यों किया. मुझे यकीन है कि रुदाकुबाना का हत्या करने का पक्का इरादा था और उसने वहां मौजूद सभी 26 बच्चों को मार डाला होता.
3 नाबालिग बच्चियों की हत्या
पिछले साल 29 जुलाई को रुदाकुबाना ने वर्कशॉप में घुस कर दहशत फैलाई. उस ने डांस स्टूडियो में तीन युवा लड़कियों की हत्या कर दी थी. एलिस दा सिल्वा एगुइर जोकि 9 साल की थी, बेबे किंग जोकि 6 साल की थी और एल्सी डॉट स्टैनकोम्बे जोकि 7 साल की थी. रुदाकुबाना ने इन बच्चियों को मौत का घाट उतारा था.
आरोपी रुदाकुबाना वेल्श की राजधानी कार्डिफ का रहने वाला है और उसका अपराध से पुराना नाता है. उस ने इससे पहले बायोलॉजिकल टॉक्सिन और आतंकवादी दस्तावेज के कब्जे की बात स्वीकार की थी, एक पीडीएफ फाइल उसके पास होने की बात भी स्वीकार की थी. मर्सीसाइड पुलिस मुख्य कांस्टेबल सेरेना कैनेडी ने कहा, यह एक यंग मैन है जिसको हिंसा बहुत पसंद है. उसका मकसद यंग लोगों की हत्या करना और दहशत फैलाना है.