‘करोड़पति दादा’ पल भर में हो गए ‘कंगाल’, शराब पी और हो गया कांड

राजस्थान के राजस्थान में एक करोड़पति बुजुर्ग चंद मिनटों में कंगाल हो गया. उसके साथ जान पहचान के दो लोगों ने ऐसी ठगी की जिसे वो ताउम्र याद रखेगा. लेकिन इस वक्त को बुजुर्ग बस थाने के चक्कर काट रहा है. बुजुर्ग को दो लोगों ने, जो कि रिश्ते में पिता-पुत्र हैं, उन्होंने पहले जमकर शराब पिलाई. फिर उसकी करोड़ों की जमीन को हड़प लिया.

मामला देलवाड़ा तहसील से जुड़ा है. पीड़ित बुजुर्ग हुडा गमेती का आरोप है कि मामला दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए उसने अब पुलिस अधीक्षक की शरण ली है. वह समाज के मौजिज लोगों को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और न्याय दिलाने की गुहार कर उनको ज्ञापन सौंपा है. केस की जांच पुलिस उप अधीक्षक कर रहे हैं.

कार में घूमा-घूमाकर पिलाई शराब

हुडा गमेती ने बताया- मजेरा गांव में हाईवे पर मेरे परिवार की सामलाती जमीन है. जमीन की कीमत करोड़ों रुपये में है. 14 जनवरी को जयराम डांगी और उसका बेटा जसवंत डांगी दोनों आए और मुझे अपने साथ लेकर चले गए. उन्होंने दिनभर मुझे कार में घुमा-घुमाकर शराब पिलाई. फिर शाम को घर वापस छोड़ दिया. उसके बाद 15 जनवरी को दोनों फिर से कार में बैठाकर मुझे केलवा कस्बे की तरफ ले गए. इस दौरान भी उन्होंने मुझे शराब पिलाई. फिर शाम को देलवाड़ा तहसील में लाकर मेरे हिस्से की जमीन की रजिस्ट्री महेंद्र कुमार गमेती के नाम पर करवा दी. लेकिन कोई भुगतान नहीं किया.

‘पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई’

पीड़ित ने आगे बताया- 19 जनवरी को परिजनों के माध्यम से मुझे अपनी जमीन की रजिस्ट्री होने की जानकारी मिली. इस पर मैंने 20 जनवरी को देलवाड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. 22 जनवरी को मैंने अपना खाता भी बंद करवा दिया ताकि आरोपी मेरे खाते में कोई पैसा ट्रांसफर न कर सकें. मामला दर्ज होने के बावजूद भी देलवाड़ा पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. मैं बस न्याय चाहता हूं. एसपी साहब से हमने मदद मांगी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here