‘हेलो, वीआईपी व्यवस्था कराओ’, फर्जी एडीएम बन पहुंचा रिसॉर्ट, हुआ गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सोनकी स्थिति एक रिसोर्ट में गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में समस्तीपुर के फर्जी एडीएम बनकर अपने साथियों के साथ धौंस जमाते हुए मारपीट और उत्पात मचाने के मामले पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन बदमाश अपनी स्कॉर्पियो से भागने में सफल रहे. फरार बदमाशों की भी तलाश की जा रही है. इस मामले को लेकर रिसॉर्ट के मालिक डॉ मृदुल कुमार शुक्ला ने सोनकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

डॉ शुक्ला के दरभंगा जिले के सोनकी थाना क्षेत्र के दालान रिसॉर्ट में फर्जी एडीएम बनकर धौंस जमाने वाले चार लोगों को होटल संचालक ने कर्मियों के सहयोग से पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि तीन लोग स्कॉर्पियो के साथ भागने में सफल रहे.

दालान रिसोर्ट के मालिक डॉ मृदुल शुक्ला ने प्रथमिकी दर्ज कराई है, उन्होंने पुलिस को बताया कि रिसोर्ट परिसर से गिरफ्तार लोगों की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी निवासी अभिनव कुमार, इंदिरा कॉलोनी निवासी दीपक कुमार यादव, सदर थाना क्षेत्र के कोटी निवासी राजमुखी कुमार सिन्हा, सोनकी थाना क्षेत्र के कपछाही निवासी राहुल यादव के तौर पर हुई है. जबकि घटना के बाद हंगामे के दौरान भागने वालों में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अल्लपट्टी निवासी मोनू कुमार चौधरी, अजीत यादव सहित अज्ञात चालक शामिल हैं.

आईडी दिखाने से किया इनकार

इधर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि समस्तीपुर एडीएम बनकर एक व्यक्ति ने फोन करके बोला कि ‘मैं डॉ अभिनव कुमार समस्तीपुर एडीएम बोल रहा हूं. आपके यहां आयोजित सांस्कृतिक प्रोग्राम में अपने चार पांच दोस्तों के साथ आ रहा हूं. हम लोग के लिए वीआईपी ट्रीटमेंट की व्यवस्था करवा दीजिएगा.’ कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी लोग नशे में धुत्त पाए गए. जब होटल के संचालक द्वारा इन लोगों से पहचान पत्र मांगा गया तो इन लोगों ने पहचान पत्र देने से इनकार कर दिया था.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शख्स के एडीएम होने पर संदेह हुआ. दालान रिसोर्ट के मैनेजर ने सोनकी थाना को घटना की सूचना दी. तो इन लोगों को जानकारी मिली कि समस्तीपुर में डॉ अभिनव कुमार नाम के कोई एडीएम नहीं है. इसकी जानकारी मिलते ही सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस इन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के साथ सभी स्तर पर जांच में जुटी है.

इस संबंध में सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार झा ने बताया कि रिसोर्ट में फर्जी एडीएम बनकर हंगामा करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि हंगामे के बीच भीड़ का फायदा उठाकर भागने वाले तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here