पुल नहीं तो सिर पर बाल नहीं… समस्तीपुर के युवाओं का अनोखा प्रदर्शन

राज्य के समस्तीपुर जिले से अनोखी खबर सामने आई है जहां पर विकास नहीं होने पर युवाओं ने ऐसा विरोध प्रदर्शन किया कि पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा हो रही है. इलाके में कई सालों से एक पुल का निर्माण नहीं हो रहा है इस बात के विरोध में कई युवाओं ने अपने सिर को मुंडवा लिया. अब प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है.

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के खानपुर ब्लॉक के अंतर्गत शोभन पंचायत और समस्तीपुर ब्लॉक के छतौना पंचायत के बीच सूरतपुर घाट इलाके के लोग सालों से पुल के निर्माण की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस पर आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने संज्ञान नहीं लिया और अभी तक निर्माण कार्य भी शुरू नहीं करवाया. इन युवाओं का कहना था कि रोसड़ा लोकसभा क्षेत्र से तत्कालीन सांसद रामंचद्र पासवान ने भी इस जगह पर पुल निर्माण के लिए कार्य करवाने का आश्वासन दिया था. इसके बाद उनके भाई भी रोसड़ा और समस्तीपुर दोनों जगह से लोकसभा सांसद बने. उन्होंने भी इस जगह पर पुल निर्माण करवाने का आश्वासन दिया.

अब तक शुरू नहीं हुआ काम

सिर मुंडवाने वाले युवाओं का कहना है कि कालांतर में समस्तीपुर के सांसद रहे प्रिंस राज ने इस जगह पर पुल निर्माण को लेकर एक बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था लेकिन नतीजा शून्य रहा. इस जगह पर पुल निर्माण का कोई भी काम अब तक शुरू नहीं हुआ. अब पुल निर्माण नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को काफी निराशा है.

मुंडन से जताया विरोध

इसी कारण रविवार को ब्लॉक के ही समाजसेवी यशवंत कुमार चौधरी उर्फ यशवंत बादशाह के नेतृत्व में चंद्रभूषण चौधरी, जितेंद्र कुमार चौधरी, दीपक कुमार, रोशन कुमार चौधरी ने अपने बाल मुंडवा कर सरकार के प्रति विरोध जताया. इस दौरान घाट पर नाव से पर उतरने वाले लोगों ने भी युवाओं के द्वारा उठाये गये इस कदम को सराहा तथा पुल निर्माण करवाने की मांग की.

वहीं मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी प्राप्त हुई है. युवकों ने विकास नहीं होने की वजह से ऐसा काम किया है. खानपुर ब्लॉक विकास पदाधिकारी को भेज कर जांच करवाई जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here