पीलीभीत के जिला अस्पताल में नवजात को चढ़ाया एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज, मौत

पीलीभीत के जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात को चिकित्सकों ने एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज चढ़ा दिया। कुछ ही देर में नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा भी किया। मामले की जांच के लिए सीएमओ और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने अलग-अलग जांच टीमें गठित की हैं।

थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव गायबोझ निवासी अमन सिंह की पत्नी राधा ने 26 जनवरी को बेटे को जन्म दिया। नवजात दूध नहीं पी रहा था। इसको लेकर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। सोमवार की रात करीब 12 बजे नवजात को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करके उसका उपचार शुरू किया गया। 

लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में नवजात की मौत 
परिजनों का आरोप है कि वार्ड में नवजात को एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज चढ़ा दिया गया। इससे बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। यह देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद नवजात का शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने ग्लूकोज ड्रिप के फोटोग्राफ भी दिखाए। बोतल पर एक्सपायरी डेट मई 2024 पड़ी हुई है। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बमुश्किल से आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेजा है।

सीएमओ डॉ. आलोक शर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here