छोटी कार में आए थे, रहते हैं शीशमहल में…केजरीवाल पर राहुल गांधी का हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटपड़गंज में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस सभा में उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा,नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है. हम नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं. हमें मोहब्बत की दुकान चाहिए. आरएसएस और बीजेपी भाई को भाई से लड़ाती है. वहीं केजरीवाल के मन में जो भी आता है, कह देते हैं. जब सियासत में आए थे तो छोटी सी गाड़ी थी, कहा था नई तरीके की राजनीति करूंगा और दिल्ली को बदल दूंगा. एक बार बिजली के पोल पर चढ़ गए थे. जब गरीबों को उनकी जरूरत थी तब नहीं दिखे. जब दिल्ली में हिंसा हुई तब कहीं नहीं दिखे. साफ राजनीति का दावा करते थे और सबसे बड़ा शराब घोटाला दिल्ली में हुआ है. केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं. ये सच्चाई है. हमारी लड़ाई संविधान की है.

राहुल गांधी ने आगे कहा, हमारी लड़ाई संविधान की है. बीजेपी ने साफ कहा था कि 400 पार, हम संविधान को बदल देंगे. उनके नेताओं ने कहा कि संविधान को हम बदलेंगे. नए संसद का उद्घाटन होता है तो पीएम मोदी कहते हैं कि राष्ट्रपति उसका उद्घाटन नहीं करेंगी. जबकि इस देश का संविधान सभी को एक समान मानता है. संविधान में लिखा हुआ है कि इस देश में किसी को नहीं डरना चाहिए. इसमें यह भी नहीं लिखा है कि एक ही अरबपति को सारा-सारा काम पकड़ा देना चाहिए. ये लोग एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाना चाहते हैं. ये आपके पैसे को आपकी जेब से निकालकर अरबपतियों को देना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here