अल्लाह मालिक है, वही वक्फ को भी बचाएगा: फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कई मुद्दों पर बात की. दुनिया में मुसलमानों की स्थिति, वक्फ संशोधन बिल, अनुच्छेद-370 और राज्य के दर्जे के सवाल पर बात की. वक्फ संशोधन बिल से जुड़े एक सवाल पर अब्दुल्ला ने कहा, अल्लाह मालिक है. वही वक्फ को भी बचाएगा. ये कुछ भी करना चाहें पर अल्लाह के नाम को मिटा नहीं सकते है. उसके पैगंबर के नाम को मिटा नहीं सकते. इन लोगों को जो करना है करने दो. अनुच्छेद 370 से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, अनुच्छेद-370 यहां के लोगों की हिफाजत के लिए था.

दुनिया में मुसलमानों की स्थिति पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हालत इसलिए खराब है क्योंकि हम अल्लाह से बहुत दूर हैं. हम मुसलमान नाम के हैं अमल के नहीं. जिस दिन ठीक से अमल होगा और अल्लाह पर भरोसा होगा, उस दिन मुसलमान फिर से उठेंगे. उन्होंने कहा, अनुच्छेद-370 जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और यहां के लोगों की पहचान के लिए था. चाहे वो जम्मू कश्मीर के लोग हों या लद्दाख के, ये सबके लिए था.

राज्य का दर्जा बहाल होने का इंतजार

राज्य के दर्जे पर उन्होंने कहा कि हम इसका (राज्य का दर्जा बहाल होने का) इंतजार कर रहे हैं, जो इसमें देरी कर रहे हैं, उनसे पूछिए. हम इसके लिए प्रार्थना करते रहेंगे और अल्लाह से हमारी रक्षा करने की प्रार्थना करेंगे. ड्रग्स से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, ड्रग्स ने हमारे समाज को बर्बाद कर दिया है. हमें याद रखना चाहिए कि इसे बेचने वाले भी कश्मीरी हैं और इसका इस्तेमाल करने वाले भी कश्मीरी हैं. अल्लाह उन्हें सही रास्ता दिखाए और इससे बाहर निकाले.

जब तक कश्मीर के लोग इसके खिलाफ खड़े नहीं होंगे

उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि हमारी पुलिस इस पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. मुझे उम्मीद है कि पुलिस इसके पीछे के लोगों को बेनकाब करेगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. जब तक कश्मीर के लोग इसके खिलाफ खड़े नहीं होंगे, तब तक इसे पूरी तरह से कंट्रोल करना मुश्किल होगा. इस मामले में पाकिस्तान की साजिश के सवाल पर

उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है लेकिन हम जिम्मेदार हैं और हम कश्मीरी खुद को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार हैं. समस्या ये है कि इसमें बहुत पैसा है और इसमें बहुत से लोग शामिल हैं और इस घटिया पैसे में बहुत से लोग शामिल हैं जब तक हम कश्मीरी इससे लड़ने के लिए नहीं जागेंगे, हम इस पर कभी काबू नहीं पा सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here