संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के परिणाम की घोषणा कर दी है। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नतीजे जारी किए गए हैं। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है। आप उस लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यूपीएससी ने सिविल सर्विसेस मेन्स एग्जाम 2020 का आयोजन जनवरी 2021 में किया था। 08 जनवरी 2021 से लेकर 17 जनवरी 2021 तक देश के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का संचालन किया गया था।
UPSC Mains 2020: कैसे देखें रिजल्ट
यूपीएससी की वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर दिए गए सिविल सर्विसेस मेन्स 2020 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। या फिर आगे दिए गिए रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट खुलेगा। यहां ctrl+f करें और अपना रोल नंबर दर्ज कर एंटर करें। अगर आपका रोल नंबर इसमें दिखता है, तो आप इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।
कब आएगी मार्कशीट (UPSC Mains 2020 Marks Sheet)
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उनकी मार्कशीट यूपीएससी की वेबसाइट पर फाइनल रिजल्ट (इंटरव्यू के बाद) की घोषणा के 15 दिन के अंदर अपलोड कर दी जाएगी। अपलोड होने के 30 दिन बाद तक आयोग की वेबसाइट पर मार्कशीट उपलब्ध रहेगी।