गूगल ने कहा है कि वह मेक्सिको की खाड़ी (गल्फ ऑफ मेक्सिको) और डेनाली के नाम बदलने के लिए तैयार है। हालांकि, यह बदलाव तभी होगा जब अमेरिकी सरकार अपने आधिकारिक दस्तावेज में भी इन स्थानों के नामों को अपडेट करेगी। कंपनी ने कहा कि वह केवल तभी बदलाव करेगी जब सरकार इन स्थानों के आधिकारिक नामों को अपडेट करेगी।
राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश दिया था कि दक्षिण अमेरिका, मेक्सिको और क्यूबा से घिरे पानी वाले क्षेत्र (मेक्सिको की खाड़ी) का नाम बदलकर ‘अमेरिका की खाड़ी’ (गल्फ ऑफ अमेरिका) रखा जाए। इसके अलावा, उन्होंने अमेरिका के सबसे ऊंची पर्वत चोटी ‘डेनाली’ का नाम बदलकर ‘माउंट मैकिनली’ रखने का भी आदेश दिया।
गूगल ने कहा, यह हमारी पुरानी परंपरा रही है कि हम नामों में बदलाव करते हैं, जब वे आधिकारिक सरकारी स्रोतों में अपडेट होते हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि अगर अमेरिका के ‘जियोग्राफिक नेम्स इन्फोर्मेशन सिस्टम’ में नाम अपडेट होते हैं, तो गूगल मैप्स पर यह बदलाव जल्द ही दिखेगा। गूगल ने कहा, जब ऐसा होगा, तो हम जल्द ही गूगल मैप्स में अमेरिका में माउंट मैकिनली और अमेरिका की खाड़ी के नाम अपडेट करेंगे।
‘डेनाली’ अलास्का के मूल निवासियों का पसंदीदा नाम है। पहले इस पहाड़ी का नाम मैकिनली रखा गया था, जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति विलियम मैकिनल के सम्मान में रखा गया था। लेकिन 2015 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसका नाम बदलकर डेनाली कर दिया। मैकिनली नाम सोने का खनन करने वाले एक खनिक ने 19वीं सदी में दिया था।
एसोसिएटेड प्रेस ने कहा कि वह मेक्सिको की खाड़ी का जिक्र उसे पारंपरिक नाम से करेगा, जिसे 400 वर्षों से इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन वह अमेरिका की खाड़ी नाम का भी जिक्र करेगा। एपी माउंट मैकिनली नाम ही इस्तेमाल करेगा, क्योंकि यह क्षेत्र पूरी तरह से अमेरिका में स्थित है और राष्ट्रपति को अपने देश के भौगोलिक नामों को बदलने का अधिकार है।