रायबरेली: महाकुंभ जाने लिए रेलवे स्टेशन पर टूटी भीड़, हंगामा और मारपीट

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बछरावां, ऊंचाहार और रायबरेली रेलवे स्टेशन पर टूट पड़ी। संगम स्पेशल और त्रिवेणी रद्द होने से भी ट्रेनों में सफर को लेकर मारामारी रही। बछरावां रेलवे स्टेशन पर शाम आठ बजे जब गंगा गोमती आई तो उसमें चढ़ने के लिए श्रद्धालुओं दौड़ पड़े। ट्रेन भरी होने से सीट न मिलने और बोगी का गेट न खोलने से यात्रियों ने जमकर हंगामा करने के साथ मारपीट की। करीब दस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। आरपीएफ ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया। वहीं 200 यात्रियों ने हंगामा कर पैसा वापस करने की मांग की। इस पर लखनऊ कंट्रोल रूम से संपर्क साधा गया और विशेष ट्रेन भेजने को कहा गया। इसी तरह रायबरेली स्टेशन पर भी ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों ने हंगामा किया। किसी तरह सभी को शांत कराया गया।

मंगलवार शाम को प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी। ट्रेनों में सीट फुल होने से जगह नहीं मिली तो हंगामा किया गया। इससे पहले सुबह बछरावां रेलवे स्टेशन पर संगम स्पेशल और त्रिवेणी एक्सप्रेस रद्द किए जाने को लेकर यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की। शाम को जिले के सभी प्रमुख स्टेशनों पर इस कदर भीड़ बढ़ी कि प्लेटफार्मों पर पैर रखने की जगह नहीं बची। शाम आठ बजे बछरावां रेलवे स्टेशन पर करीब पांच हजार लोगों की भीड़ प्रयागराज जाने के लिए एकत्र हुई। कई ट्रेन रद्द हैं तो श्रद्धालु गंगा गोमती से सफर के लिए दौड़ पडे़। 

ट्रेन आठ बजे बछरावां स्टेशन पर रुकी तो भीड़ बेकाबू हो गई। बोगी के दरवाजे अंदर से बंद होने के कारण युवकों की भीड़ ने मारपीट की। इससे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। आरपीएफ ने किसी तरह सभी को शांत किया। हाल यह रहा कि ट्रेन जब 8:10 बजे बछरावां से रायबरेली के लिए रवाना हुई तो यात्री बोगियों में लटक गए। बछरावां स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि यात्रियों द्वारा बवाल किया गया है उनको समझाने बुझाने का काम किया जा रहा है। संगम प्रयाग के लिए एक स्पेशल ट्रेन देर रात चलाई जाएगी। आरपीएफ चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि यात्रियों की संख्या ज्यादा है कुछ लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

आरपीएफ रही तैनात, बचा हंगामा

रायबरेली रेलवे स्टेशन पर गंगा गोमती 8:30 बजे पहुंची तो यात्रियों की भीड़ ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़ी, लेकिन आरपीएफ ने सुरक्षा घेरा बना रखा था, जिस कारण ट्रेन में चढ़ने की हिम्मत किसी की नहीं हो सकी। ट्रेन के दरवाजे अंदर से बंद रहे। आरपीएफ प्लेटफार्म पर मुस्तैद रही और गंगा गोमती के आगे निकलने के बाद सुरक्षा घेरा हटाया गया।

ट्रेन का दरवाजा न खोलने पर यात्री को पीटा
 ऊंचाहार के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने मंगलवार शाम को जमकर हंगामा किया। कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का गेट न खोलने पर एक यात्री को युवकों ने जमकर पीटा। किसी तरह अन्य यात्रियों ने मामला शांत कराया। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालु की भीड़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ी। हाल यह रहा कि शाम को रेलवे स्टेशन पर लगभग तीन हजार यात्री मौजूद रहे। इसी दौरान लखनऊ से प्रयागराज जा रही कुंभ मेला स्पेशल शाम 5:17 बजे स्टेशन पर पहुंची। भीड़ ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़ पड़ी। ट्रेन की बोगियों के दरवाजे बंद थे। उन्हें खुलवाने के लिए श्रद्धालु मशक्कत करते रहे। इस बीच एक डिब्बे में पहले से बैठे यात्री ने दरवाजा नहीं खोला तो युवकों ने हंगामा करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। किसी तरह दरवाजा खुला तो ट्रेन में चढ़ते ही युवकों ने दरवाजा खोलने से इंकार कर रहे यात्री को जमकर पीटा। हालांकि लोगों ने बीच बचाव मामले को शांत कराया। उसके बाद ट्रेन रवाना हो गई। वहीं इस बाबत आरपीएफ थाना प्रभारी आरबी सिंह ने बताया कि हंगामा या विवाद की जानकारी नहीं है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here