जेल से बाहर आए ताहिर हुसैन दिल्ली के रण में उतरे, शुरू किया चुनाव प्रचार

दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 72 घंटे की पैरोल दी है. इसी के बाद ताहिर हुसैन जेल से बाहर आ गए हैं और उन्होंने अपने हक में जनता को साधने का काम शुरू कर दिया है.

ताहिर हुसैन को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने मुस्तफाबाद से उम्मीदवार बनाया है. मुस्तफाबाद विधानसभा सीट एक मुस्लिम बहुल सीट है. इस सीट पर ताहिर हुसैन 29 जनवरी को जनता के बीच पहुंचे और लोगों से कहा, मुझे AIMIM पार्टी ने मुस्तफाबाद से प्रत्याशी बनाया गया है. मेरी पूरी जिंदगी मुस्तफाबाद में गुजरी है. मुस्तफाबाद की जनता ने मुझे देखा है, समझा है, जाना है पहचाना है.

ताहिर हुसैन ने शुरू किया प्रचार

ताहिर हुसैन बुधवार सुबह 6 जेल से बाहर आए और इसी के बाद उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. ताहिर हुसैन ने जनता के बीच जा कर कहा, आज से पहले तमाम पार्टियों ने मुस्तफाबाद को हर तरह से दरकिनार रखा हुआ है. न यहां कभी कोई लोकल प्रत्याशी दिया, न यहां कोई काम कराया. यहां की सड़कों की हालत आपके सामने हैं. सड़कों पर तार का जाल बिछा हुआ है.

4 दिन की मिली पैरोल को लेकर मुस्तफाबाद से उम्मीदवार ताहिर हुसैन ने कहा, मैं माननीय कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं. एक संविधान जो बाबा भीमराव अंबेडकर ने हमें दिया था उस संविधान के तहत एक सीएम के ऊपर भी वहीं चीज लागू होती है और एक आम इंसान को भी वहीं ताकत दी जाती है कि वो भी जनता के बीच जाकर अपने लिए वोट की अपील कर सकता है.

रोज 12 घंटे करेंगे चुनाव प्रचार

आरोपी ताहिर हुसैन 29 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक हर रोज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक अपने विधानसभा क्षेत्र मुस्तफाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे. वो रोजाना 12 घंटे तक प्रचार करेंगे इसी के बाद उन्हें शाम 6 बजे के बाद जेल जाना होगा.

2020 में हुए दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव में प्रचार करने के लिए 28 जनवरी को कस्टडी पैरोल दी है. इसी के बाद दिल्ली के चुनावी रण में ताहिर हुसैन भी अपनी जीत की ताल ठोकने के लिए पूरा दम-खम लगा रहे हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here