मर्द बनिए… वोट बंटने वाले आरोप पर ओवैसी का आप-कांग्रेस पर पलटवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिनके लिए पार्टी मुखिया ओवैसी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दिल्ली के दंगल में ओवैसी की एंट्री ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की नींद उड़ा रखी है. दोनों दल आरोप लगा रहे हैं कि इस वजह से अल्पसंख्यक वोट बंटेंगे. इस पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि कब तक रोना रोएंगे, मर्द बनिए. हम दो सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पेट में पेचिस हो रहा है. क्या हम पार्लियामेंट का चुनाव लड़े थे.

ओवैसी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठ बोलते हैं कि पानी फ्री में मिलता है. अब वो कह रहे हैं कि पानी में जहर मिला दिया गया. अगर जहर मिला दिया गया तो वो बीमार क्यों नहीं पड़ते. वहीं, महाकुंभ भगदड़ में हुईं मौतों पर उन्होंने कहा कि ये बहुत अफसोसजनक है.

वक्फ प्रॉपर्टीज को बर्बाद करने के लिए लाया जा रहा है कानून

ओवैसी ने अमानतुल्लाह खान के बेटे पर टिप्पणी करते हुए कहा, बच्चों को अपनी हद में रहना चाहिए. वसाथ ही उन्होंने वक्फ संशोधन बिल पर कहा कि किसी इंसान के बस की बात नहीं की चंद घंटों में 655 पेज पढ़कर अपनी राय बताए. फिर भी हमने संशोधन दिया, लेकिन हमारे हर अमेंडमेंट को रिजेक्ट किया गया. अब ये जो कानून लाया जा रहा है वो वक्फ प्रॉपर्टीज को बर्बाद करने के लिए लाया जा रहा है.

ओवैसी ने किस सीट पर उतारे उम्मीदवार?

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के मुस्लिम इलाके की दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. मुस्तफाबाद सीट से उन्होंने ताहिर हुसैन और ओखला विधानसभा सीट से शिफाउर रहमान को उम्मीदवार बनाया है. राजधानी के सियासी दंगल में उतरे दोनों प्रत्याशी दिल्ली दंगे के आरोपी हैं. इन्हें चुनाव प्रचार के लिए अदालत से पैरोल मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here