सिद्दीकी हत्याकांड: आरोपी अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

मुंबई कोर्ट ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में फरार आरोपी अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. अनमोल बिश्नोई पहले से ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में आरोपी है और फरार चल रहा है. इस मामले में भी उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जा चुका है. मुंबई क्राइम ब्रांच इस हत्याकांड की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड में कुल 26 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इसके साथ ही तीन फरार आरोपियों अनमोल बिश्नोई, ज़ीशान अख्तर और शुभम लोनकर के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई है. जांच एजेंसियां फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं. माना जा रहा है कि ये आरोपी विदेश भागने की फिराक में हैं, इसलिए एजेंसियां उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने पर भी विचार कर रही हैं.

विदेश में छिपे हो सकते हैं आरोपी

अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जाता है और पहले भी कई आपराधिक मामलों में उसका नाम सामने आ चुका है. सलमान खान फायरिंग केस के अलावा, वह अन्य संगीन अपराधों में भी आरोपी है. क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट के अनुसार, अनमोल और उसके सहयोगी जीशान अख्तर और शुभम लोनकर इस हत्याकांड की साजिश में शामिल थे और वारदात के बाद से फरार हैं।. पुलिस को संदेह है कि ये आरोपी देश के किसी अन्य राज्य या विदेश में छिपे हो सकते हैं.

जब्त की जा सकती है संपत्ति

मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच अब इन तीनों फरार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एजेंसियों के साथ समन्वय बना रही है. अनमोल बिश्नोई को पकड़ने के लिए इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी योजना बनाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि अगर आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं होते, तो उनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में इन तीनों आरोपियों की भूमिका अहम मानी जा रही है और पुलिस हर हाल में इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here