महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। उद्धव ठाकरे कैबिनेट के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में उद्धव ठाकरे के बेटे और उनकी कैबिनेट में मंत्री आदित्य ठाकरे भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। अब राज्य के सामाजिक न्याया मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
धनंजय मुंडे ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। आपको बता दें कि धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इससे पहले उन्हें बीते साल जून के महीने में कोरोना हुआ था। उस समय वह कोरोना पॉजिटिव होने वाले महाराष्ट्र सरकार के तीसरे मंत्री थे।
इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा था, ”कोरोना के हल्के लक्षण मिलने के बाद, मैंने कोरोना की जांच करवाई, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हों, वे अपनी जांच करवा लें। कोरोना प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें और सुरक्षित रहें।”