हरियाणा में बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास का हत्यारा शूटर सागर मारा गया है. अबाला में पुलिस ने मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया है. क्रॉस फायरिंग में 3 पुलिसकर्मीं भी घायल हुए हैं. शूटर सागर के शव को छावनी के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. अंबाला पुलिस और एसटीएफ ने मुलाना महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास मुठभेड़ में मारा गया है.बता दें कि बीते दिनों अंबाला के नारायणगढ़ इलाके में बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उनके 2 साथी भी घायल हुए थे.
बता दें कि बीते सप्ताह अंबाला में बहुजन समाज पार्टी के नेता की हत्या कर दी थी. इस वारदात को शुक्रवार रात नारायणगढ़ में आहलूवालिया पार्क के पास अंजाम दिया गया था. हमले में बसपा नेता समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान बसपा नेता की मौत हो गई थी.
विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे हरबिलास
इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. हरबिलास रज्जुमाजरा बसपा के नेता थे. वो पार्टी के सिंबल पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे. हमलावरों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया था जब हरबिलास रज्जुमाजरा अपने दो साथी हरविलास पुनीत और गूगल नवाब सिंह के साथ कार में जा रहे थे. वो आहलुवालिया पार्क के गेट-1 के सामने पहुंचे थे, तभी उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.