मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस की शाहबुद्दीनपुर रोड पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा व एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भिजवा दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी अक्षय शर्मा को देर शाम सूचना मिली कि शाहबुद्दीनपुर रोड से न्याजूपुरा बाइक सवार एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाश गोपाल पंडित उर्फ रोहित निवासी पनवाडी थाना दौराला मेरठ पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। घायल बदमाश शहर कोतवाली से चोरी के तीन मामलों में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक व तमंचा बरामद किया है।