व्हाइट हाउस के पास बड़ा विमान हादसा, नदी से निकाले गए 18 शव

अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास बड़ा विमान हादसा हो गया है. हादसे के बाद विमान पोटोमैक नदी में गिर गया. नदी से 18 शव बाहर निकाले गए हैं. जानकारी के मुताबिक, विमान में 60 लोग सवार थे. हादसा एक हेलीकॉप्टर से प्लेन के टकराने की वजह से हुआ. विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी. अमेरिकी शहर कंसास सिटी से यह विमान वाशिंगटन आ रहा था.

कनाडा एयर का विमान था. फिलहाल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें और लैंडिंग रोक दी गई हैं. दोनों विमानों का मलबा फिलहाल पोटोमैक नदी में है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जिस हेलीकॉप्टर से विमान टकराया, वह अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक (H-60) था. हादसे के बाद रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू करते हुए बंद कर दिया गया है.

जहां पर मौजूद थे ट्रंप, वहां से कुछ दूर पर विमान हादसा

व्हाइट हाउस से एयरपोर्ट के बीच एयर डिस्टेंस तीन किलोमीटर से भी कम है. जिस समय यह हादसा हुआ, ट्रंप उस समय व्हाइट हाउस में मौजूद थे. यह हादसा है या साजिश, फिलहाल इसका पता नहीं चला है. मिलिट्री हेलीकॉप्टर के अचानक आने से कई सवाल उठे हैं. पोटोमैक नदी बर्फ की तरह अभी जमी है इसलिए लोगों के बचने की उम्मीद ना के बराबर है.

मिलिट्री हेलीकॉप्टर से टकराया प्लेन

एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले यह हादसा हुआ. मिलिट्री हेलीकॉप्टर और प्लेन के टक्कर को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. आखिर मिलिट्री हेलीकॉप्टर अचानक कैसे आया? मिलिट्री हेलीकॉप्टर पर कौन सवार था? संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई हवाई क्षेत्र की घटना की जांच करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here