मुजफ्फरनगर। गुरुवार को नगर पालिका की बोर्ड बैठक में करीब 78 करोड़ के 76 प्रस्ताव पर स्वीकृति की मोहर लगी है। प्रस्ताव संख्या 429 का संशोधित किया गया है, वहीं प्रस्ताव संख्या 448 पर बोर्ड बैठक में सहमति नहीं बन पाई। बाद तक इस प्रस्ताव को लेकर संशय की स्थिति बनी रही। बैठक में महाकुंभ, बडौत हादसे के मृतकों व शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं जलकल जेई जितेन्द्र कुमार से ईओ के द्वारा लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया है। नगर पालिका के सभागार में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई है। राष्ट्रीय गीत के बाद ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के द्वारा बोर्ड की कार्रवाई शुरू करते हुए एजेंडा पढ़ा गया है। पालिका की बोर्ड बैठक में करीब 78 करोड़ के प्रस्ताव पास हुए है। प्रस्ताव संख्या 448 में पालिका के स्वामित्व वाले भवनों और दुकानों का किराया अनुबंध और नामांतरण साल 1977 के शासनादेश या 2014 के बोर्ड प्रस्ताव के तहत करने पर बोर्ड की स्वीकृति मांगी गई थी, इस पर विवाद होने की दशा में सदन की सहमति नहीं बन पाई। शहर के 55 वार्डों में सड़क और नाली निर्माण सहित अन्य विकास के 196 कार्यों को भी मंजूरी मिली। इन कार्यों पर पालिका 29 करोड़ 75 लाख 46 हजार 900 रुपये खर्च करने जा रही है।
बैठक में सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, कुसुमलता पाल, सीमा जैन, राखी पंवार, रितु त्यागी, नौशाद खान, नवाब जहां, ममता बालियान, बबीता वर्मा, रजत धीमान, शौकत अंसारी, शहजाद चीकू, नौशाद पहलवान, अमित पटपटिया, प्रशांत गौतम, मोहित मलिक, शिवम, अर्जुन प्रजापति सहित 51 सदस्य मौजूद रहे। वहीं सभासद पारूल मित्तल, देवेश कौशिक, पूजा पाल और मुसीरा देवी अनुपस्थित रहे है।
उधर कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव, एई जलकल सुनील कुमार, एई निर्माण अखंड प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, जेई जलकल जितेन्द्र कुमार, चीफ योगेश कुमार, कार्यवाहक टीएस पारूल यादव, प्रियेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।