रांची: अब मंकी कैप पहनकर आ रहे चोर, 4 फ्लैट को बनाया निशाना

झारखंड की राजधानी रांची में चोरों का आतंक बढ़ गया है. चोरों में पुलिस का खौफ नहीं नजर आ रहा है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि एक अपार्टमेंट जहां सुरक्षा गार्ड तैनात थे. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. बावजूद इसके चोरों ने प्रशासन और अपार्टमेंट की सुरक्षा को कड़ी चुनौती दी. मंकी कैप पहनकर एक दो नहीं बल्कि अपार्टमेंट के चार फ्लैट के ताला तोड़ लगभग 10 लाख से ज्यादा की चोरी कर ली.

जानकारी के मुताबिक, जिन चारों फ्लैट में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, उन सभी फ्लैटों में रहने वाले लोग ताला लगाकर अलग-अलग शहरों में गए हुए थे. वहीं चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि चार चोर अपार्टमेंट में प्रवेश करते हैं, जिनके हाथ में हथौड़ा और ताला तोड़ने वाले दूसरे समान थे. सभी अपनी पहचान छुपाने के लिए ठंड में पहने जाने वाली मंकी कैप से चेहरे को छिपा रखा था. घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों को पहले से जानकारी थी कि अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.

चार फ्लैटों में हुई चोरी

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को तड़के सुबह तीन से चार बजे के बीच चार चोर मंकी कैप पहने हुए रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के अंतर्गत अरगोड़ा- कटहल मोड रोड पर स्थित एकलव्य टावर अपार्टमेंट में पहुंचे. वहां के चार फ्लैटों को निशाना बनाते हुए उसमें लगे तालों को तोड़कर लगभग 10 लाख से ज्यादा के जेवरात की चोरी की.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक, इस पूरी घटना को चोरों ने उस वक्त अंजाम दिया जब अपार्टमेंट में मौजूद सुरक्षा गार्ड सोया हुआ था. गार्ड की मौजूदगी में चोर अपार्टमेंट के अंदर घुस गए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं पुंदाग ओपी की पुलिस चोरों की पहचान और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एकलव्य टावर सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here