मुजफ्फरनगर में छह साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या

छपार क्षेत्र के गांव बसेड़ा से संदिग्ध हालात में लापता हुए छह साल के सैफ का शव 24 घंटे बाद मोहल्ले में ही एक बंद मकान में बोरे में मिला। मासूम का अपहरण कर गला दबाकर हत्या की गई थी। गले और शरीर पर चोट के निशान मिले।

किसान दिलशाद का बेटा सैफ बुधवार सुबह अपने घर के बाहर से खेलते हुए गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। दिलशाद ने पुलिस को तहरीर दी तो गांव के तालाब और अन्य स्थानों पर छानबीन की गई। देर रात पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। 

Muzaffarnagar: Six year old child kidnapped, strangulated to death... dead body found in a sack

बृहस्पतिवार सुबह पुलिस ने फिर से गांव पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बालक की तलाश शुरू की। इसी बीच एक ग्रामीण को मोहल्ले में ही राजन धीमान के काफी सालों से बंद पड़े खंडहरनुमा मकान में एक बोरा रखा दिखाई दिया। यह पता चलते ही ग्रामीण, परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। खोलने पर बोरे में बालक का शव मिला। उसके गले, शरीर पर चोट के निशान थे और नाक से खून निकल रहा था। पुलिस ने आशंका जताई कि गला दबाकर हत्या की गई है।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीम बनाई हैं। घटना की वजह और हत्यारोपी का पता लगाया जा रहा है। मौत का कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

करीबी पर हत्या का शक
पुलिस ने आशंका जताई है कि बालक का अपहरण करने वाला व्यक्ति पीड़ित परिवार का परिचित है। वह बालक को गांव से बाहर नहीं ले जा सका। रात में जब पुलिस सक्रिय हुई तो उसने हत्या कर शव बोरे में सुनसान जगह पर रख दिया। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
भाई-बहन में सबसे बड़ा था सैफ
दिलशाद की सात वर्ष पहले शादी हुई थी। उसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे, एक बेटी है। सबसे बडा सैफ था। उससे छोटा चार वर्षीय माहिर व तीन माह की एक बहन है। बेटे की मौत के बाद परिवार में शोक है।

मौके पर एकत्र हो गए सैकड़ों ग्रामीण
सैफ को गांव के लोग बेहद प्यार करते थे। उसका शव मिलने की सूचना पाकर चंद मिनटों में सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। 

ये बोले एसपी सिटी
परिवार की रंजिश व अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। गांव में संदिग्ध लोगों पर नजर है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
-सत्य नारायण प्रजापत, एसपी सिटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here