सगाई कार्यक्रम की दावत खाने के बाद लड़का-लड़की पक्ष के करीब 70 लोग फूड प्वाइजनिंग (उल्टी-दस्त) के शिकार हो गए। 33 लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि लड़का, उसके माता-पिता, रिश्तेदार समेत 28 लोगों का अंबाला, मैनपुरी और एटा में इलाज चल रहा है। फूड प्वाइजनिंग की वजह किराना दुकानदार की ओर से दिए गए एक्सपायरी डेट की सब्जी माना जा रहा है।
क्षेत्र के गांव अटरुइया निवासी शिवराम शाक्य ने अपनी पुत्री रूबी (25) की शादी मैनपुरी के थाना बेवर के गांव बागपुर निवासी सुग्रीव शाक्य के पुत्र दीपांशु से तय की थी। सुग्रीव सेना से रिटायर होने के बाद अंबाला में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। 27 जनवरी की रात सगाई कार्यक्रम में हुआ था। इसमें दीपांशु, माता-पिता, रिश्तेदार समेत 32 लोग शामिल हुए थे।
दावत में ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने खाना खाया। इसके बाद सभी रिश्तेदार चले गए। 28 जनवरी तड़के से ही अधिकांश लोगों की हालत बिगड़ने लगी। बेटी के पिता शिवराम ने सब्जी मसाला देखे, तो अधिकांश एक्सपायर्ड तारीख के निकले। इस पर दुकानदार से शिकायत की। दुकानदार ने इलाज कराने का भरोसा दिया, तो वह शांत हो गए। दुकानदार ने इलाज नहीं कराया और उल्टी-दस्त से करीब 33 लोगों की हालत बिगड़ने लगी, तो शिवराम ने एंबुलेंस को सूचना दी।
लड़की के पिता शिवराम ने बताया कि लड़का दीपांशु, उसके माता-पिता रिश्तेदार समेत 32 लोग सगाई कार्यक्रम में आए थे। लड़का, उसके माता-पिता समेत 28 लोगों का अंबाला, एटा और मैनपुरी के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के मरीज भर्ती हैं। तीन दिन पहले की घटना बताई जा रही है। किसी मिलावटी भोजन की वजह से हालत बिगड़ी है। हालत में सुधार है।
मामले की जानकारी मिली है। वह अपनी टीम मौके पर भेज रहे है। जहां से पनीर या अन्य खाद्य पदार्थ खरीदा है। इसकी जांच करवाकर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – अजीत कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य