महाकुंभ भगदड़: पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लगाए गए 24 अज्ञात मृतकों के पोस्टर

प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ ने पूरे देश को हिला कर रख दिया, इस भगदड़ के बाद सामने आईं तस्वीरों ने अंदर तक झकझोर दिया. अब तक इस हादसे में मारे जाने वालों की संख्या को लेकर कोई पुख्ता आंकड़ा नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रयागराज के पीएम हाउस में अब 24 अज्ञात मृतकों के चेहरे के पोस्टर चस्पा किए गए हैं.

पीएम हाउस के बाहर लगे पोस्टरों से कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. साथ ही भगदड़ को लेकर भी नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जिनको जानने के बाद लग रहा है कि कहीं महाकुंभ मेला प्रशासन कुछ छिपा तो नहीं रहा है.

पोस्टर लगने के बाद उठ रहे सवाल

प्रयागराज पीएम हाउस के बाहर लगाए अज्ञात मृतकों के चेहरे के पोस्टर लगने के बाद से ही सवाल खड़े हो रहे हैं, कि आखिर प्रशासन मरने वाले लोगों की संख्या को तो नहीं छिपा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि 24 अज्ञात मृतकों के पोस्टर लगाए गए हैं. जबकि इससे कहीं ज्यादा लोग पहले ही जान गंवा चुके हैं. जिसके आधिकारिक आंकड़े प्रशासन की तरफ से भी जारी किए गए थे.

इन पोस्टरों के जरिए प्रशासन मृतकों की पहचान में लगा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग अपने परिवार के लोगों की तलाश में लगे हुए हैं. इन पोस्टरों के लगाए जाने के बाद से ही लोग अपनों की तलाश में पीएम हाउस पहुंच रहे हैं. फिलहाल पोस्टर के किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

एक नहीं बल्कि दो जगह हुई थी भगदड़?

महाकुंभ में हुई भगदड़ के चश्मदीदों ने बताया कि महाकुंभ क्षेत्र में मौनी अमावस्या के दिन एक नहीं बल्कि दो जगहों पर भगदड़ मची थी. मौनी अमावस्या के दिन सुबह चार बजे झूंसी के सेक्टर-21 में भी भगदड़ मची थी. जानकारी होने पर टीवी9 भारतवर्ष की टीम ग्राउंड जीरों पर पहुंची. यहां दो लोग, जिन्होंने भगदड़ में अपने परिवारीजनों को खोया, वो भी सामने आए. एक चश्मदीद ने बताया कि भगदड़ में उसके परिजन का हाथ टूट गया. वहीं कुछ लापता हैं, जिनके बारे में प्रशासन कोई जानकारी नहीं दे रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here