यूपी: सवारियों से भरी बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर, एक दर्जन घायल

यूपी के एरा से लखीमपुर आ रही सवारियों से भरी रोडवेज की अनुबंधित बस बस सामने से आ रहे ट्रक नंबर यूपी 30 एटी 14850 से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क के किनारे अलग-अलग मकानों में घुस गए। हादसे में बस में सवार दर्जन भर यात्री घायल हुए हैं। 

एक दर्जन यात्री घायल
बस संख्या यूपी 31 बीटी 0767 जो एरा से लखीमपुर सवारियों को लेकर आ रही थी, नकहा क्षेत्र में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर गांव केवल पुरवा में ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे यूनुस सिद्दीकी के मकान में घुस गई। बस ने बैठे लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको नकहा स्वास्थ केंद्र में एंबुलेंस से उपचार के लिए भेजा गया है।

collision between bus and truck in Lakhimpur Kheri dozen of people injured

दोनों मकानों में कोई घायल नहीं हुआ
वहीं दूसरी तरफ ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर असलम के मकान से होता हुआ मोबीन के मकान में घुस गया। ट्रक ड्राइवर घायल हो गया है। गनीमत रही कि दोनों मकानों में कोई घायल नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here