‘मोबाइल दे दो मां’… इनकार किया तो फांसी लगाकर दे दी जान

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर में 14 साल के नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला. किशोर की मां ने उसे मोबाइल देने से मना कर दिया था. इससे नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. नाबालिग की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

दरअसल, पूरा मामला बरेली जिले के फरीदपुर मोहल्ला बक्सरिया का है, जहां दर्दनाक घटना सामने आई है. एक 14 साल के नाबालिग ने मोबाइल न मिलने पर आत्महत्या कर ली. जब परिवार वालों ने उसे कमरे में फंदे से लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया. नाबालिग ने अपनी मां से मोबाइल फोन की मांगा था. मां ने पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही थी और मोबाइल देने से इनकार कर दिया था. इसी बात पर मां और किशोर के बीच कहासुनी हो गई. मां की डांट से नाराज होकर किशोर अपने कमरे में चला गया.

मां के डांटने पर युवक ने लगा ली फांसी

काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो परिवारवालों को चिंता हुई. जब दरवाजा खोला गया तो देखा कि किशोर फांसी के फंदे से झूल रहा था. यह देखकर परिवार में हड़कंप मच गया. परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. मां बार-बार यही कह रही है कि अगर उसे पता होता कि बेटा ऐसा कदम उठा लेगा तो वह उसे मोबाइल दे देती. पड़ोसियों ने बताया कि किशोर पढ़ाई में अच्छा था.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

घटना माता-पिता और समाज के लिए एक बड़ा सबक है. आजकल बच्चे मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में अधिक रुचि ले रहे हैं. माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों से प्यार और धैर्य के साथ बातचीत करें. अगर बच्चा किसी चीज की मांग कर रहा है तो उसे सही तरीके से समझाया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here