बजट में क्या सस्ता हुआ क्या महंगा, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इस बार कई बड़ी घोषणाएं की हैं। अपने बजट भाषण में मोदी सरकार ने इस बार मध्यम वर्ग के लिए अपना पिटारा खोल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि इस बार मिडिल क्लास पर लक्ष्मी बरसेगी।

अपने बजट भाषण में उन्होंने जरूरी दवाओं समेत ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें सस्ता कर दिया है। वित्त मंत्री ने 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटा दी है। यहां देखें पूरी लिस्ट कि बजट में क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता हुआ।

क्या-क्या हुआ सस्ताक्या हुआ महंगा
सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटा दी हैFlat Panel Display
6 दवाओं पर 5 फीसदी ड्यूटी लिस्ट होगी, कैंसर की दवाएं भी सस्ती होंगीबुने हुए कपड़े
37 दवाओं और 13 मरीज सहायता प्रोग्राम (New Patient Assistance Programme) को छूट दी गई है
मेडिकल उपकरण भी सस्ते होंगे
मोबाइल फोन की कीमतों में भी गिरावट आएगी। मोबाइल फोन बैटरी के 28 सामान को Capital Goods में मिली छूट
इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की बैटरी सस्ती होगी
चमड़े के सामान पर भी टैक्स कम किया गया है, जिससे वह सस्ता होगा
LED और स्मार्ट फोन भी सस्ते होंगे
केंद्र सरकार ने 7 टैरिफ रेट्स को हटा दिया है
फ्रोजन फिश पेस्ट (Surimi) पर कस्टम ड्यूटी 30 फीसदी से घटकर 5 प्रतिशत हुई

इसके अलावा 12 जरूरी मिनरल्स, शिप बनाने के लिए कच्चे माल की कस्टम ड्यूटी पर भी अगले 10 साल तक के लिए छूट बढ़ा दी गई है। Cobalt Products (जिनसे लिथियम बैटरी, रिचार्जेबल बैटरी बनाई जाती है) को भी सस्ता किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here