पंड्या की टीम पर लगा फिक्सिंग का आरोप, रणजी ट्रॉफी में बड़ा बवाल

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में आखिरी राउंड के मुकाबले में सारा ध्यान और चर्चा दिल्ली-रेलवे की टक्कर पर रही. इसकी वजह थे विराट कोहली, जो 12 साल बाद इस टूर्नामेंट में लौट रहे थे. मगर अब एक अन्य मुकाबले ने सबका ध्यान खींच लिया है और इसकी वजह कोई सुपरस्टार नहीं, बल्कि फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप हैं. जम्मू-कश्मीर (JK) और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ये विवाद सामने आया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की टीम ने मेजबान पर पिच फिक्सिंग का आरोप लगाया, जिसके चलते तीसरे दिन का खेल काफी देर तक रुका रहा.

वडोदरा में खेले जा रहे एलीट ग्रुप ए के इस मुकाबले के तीसरे दिन ये विवाद सामने आया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. जम्मू-कश्मीर को अपनी दूसरी पारी 125 रन से आगे के स्कोर से आगे बढ़ानी थी लेकिन तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले बवाल मच गया. JK की टीम ने आरोप लगा दिया कि मेजबान बड़ौदा ने रातों-रात पिच में छेड़खानी करते हुए इसे अपने मन मुताबिक बना दिया है.

JK का आरोप था कि रिलायंस स्टेडियम की जिस पिच पर 30 जनवरी से ये मुकाबला शुरू हुआ था, वो तीसरे दिन एकदम बदली हुई नजर आई. उनका आरोप था कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त पिच का जैसा रंग था, वो तीसरे दिन बिल्कुल बदला हुआ नजर आया. ऐसे में मेहमान टीम ने क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा की टीम पर पिच फिक्सिंग का आरोप लगा दिया और मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया.

जम्मू-कश्मीर के कोच अजय शर्मा ने इस आरोप के साथ अपनी शिकायत मैच के दोनों अंपायर और रेफरी से की. फिर काफी देर की चर्चा और समझाने के बाद आखिरकार डेढ़ घंटे की देरी से मुकाबला दोबारा शुरू हो सका. जहां तक पिच के रंग बदलने की बात है तो बीसीसीआई की ओर से इसकी वजह पिच की नमी को बताया गया.

असल में विवाद की एक बड़ी वजह ये भी है कि इस मैच का असर दोनों टीमों के क्वार्टर फाइनल में क्वालिफाई कर पर पड़ने वाला है. अपने पिछले मैच में मुंबई जैसी मजबूत टीम को हराने वाली जम्मू-कश्मीर को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले से सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है, जबकि बड़ौदा को अगर अगले दौर में पहुंचना है तो उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी. मगर इस मुकाबले की पहली पारी में ही मेजबान टीम सिर्फ 166 रन पर ढेर हो गई थी और जम्मू-कश्मीर ने 80 रन की अहम बढ़त ले ली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here