अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जनपद में बढ रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सुरक्षा हेतु कल से पूरे जनपद में मास्क चैकिंग अभियान चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि पुलिस व प्रशासन सख्ती के साथ इस अभियान को संचालित करेगे। उन्होने कहा कि चैकिंग के दौरान मास्क न मिलने तथा मुहं पर न लगे होने पर सम्बन्धित के विरूद्व कोविड नियमों का पालन न करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।