दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. चुनाव में एक तरफ सत्ताधारी आम आदमी पार्टी है तो दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस है. तीन ही पार्टियां पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है जिसकी वजह से यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. लोकसभा चुनाव में दिल्ली में एक साथ मैदान में उतरने वाली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के रास्ते अलग-अलग हैं. दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला भी कर रहे हैं. चुनाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ चुनाव लड़कर गलती तो नहीं की? अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इस सवाल का जवाब दिया है.
प्रियंका गांधी से सवाल किया कि क्या केजरीवाल से समझौता करना गलती थी? तो जवाब में कांग्रेस नेता कहा कि ये होता रहता है, प्रदेशों में हम एक दूसरे से लड़ते हैं, आम चुनाव में इकट्ठे होते हैं. ये होता रहता है, इसमें कोई नई बात नहीं. प्रियंका के इस बयान को कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है.
केजरीवाल की भाषा पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी?
प्रियंका गांधी से जब सवाल किया गया कि केजरीवाल की भाषा पर क्या कहेंगी कि राहुल को जेल में होना चाहिए? तो जवाब में उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की भाषा क्या सभी दोषी हैं, आप और बीजेपी के नेता ऐसी भाषा बोलते हैं, जो ठीक नहीं. सार्वजनिक जीवन मे भाषा की मर्यादा होनी चाहिए. जनता के सब सामने है. हम जैसे लोग ही बचे हैं जो भाषा का ख्याल रखते हैं, राहुल जी रखते हैं, ज़्यादातर कांग्रेसी अपनी भाषा का ख्याल रखते हैं.
देश में मुद्दों की बात नहीं हो रही है: प्रियंका
वहीं, बजट पर प्रियंका गांधी ने कहा कि पब्लिसिटी हो रही है, मुद्दों की बात नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि 12 लाख कितने लोग कमा पाते हैं. 7 करोड़ लोग ही टैक्स दे पाते हैं. देश में महंगाई पर कोई बात नहीं कर रहा है. 135 करोड़ जनता टैक्स नहीं दे पा रही है, उसका क्या? महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है, लेकिन कोई बात ही नहीं कर रहा है.