मुजफ्फरनगर। जनपद की चार तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 204 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मात्र 18 शिकायतों का ही निस्तारण हो पाया। डीएम उमेश मिश्रा एवं डीआईजी एवं एसएसपी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 80 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। डीएम ने शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर निर्धारित समयावधि में शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
खतौली तहसील में एडीएम नरेंद्र बहादुर, एसडीएम मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने जन शिकायतें सुनी। तहसील दिवस में 48 शिकायतें आई जिसमें से आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
बुढ़ाना तहसील में 42 शिकायतें आई, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। एडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम राजकुमार भारती, सीओ गजेंद्र पाल सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
जानसठ में एसडीएम सुबोध कुमार ने 34 शिकायतें सुनी, जिनमें से मात्र 1 का ही निस्तारण हो पाया।