मुजफ्फरनगर। भोपा थानाक्षेत्र के गांव वजीराबाद निवासी योगेन्द्र सिंह ने बीते अक्टूबर माह में मुकदमा दर्ज कराया था कि प्रवेज़ और फरमान नाम के दो युवकों ने उससे एक भैंस और गाय ढाई लाख रुपए में खरीदते हुए तीन दिन बाद पीड़ित को ढाई लाख रुपए देने का वादा किया था किन्तु आरोपी बिना पैसे दिए उसके पशु लेकर भाग गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि भोपा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को भोपा नहर पुल जौली मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फरमान उर्फ सोनू पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम नानपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड, हाल निवासी मोहल्ला कमलयान कस्बा थाना मीरापुर बताया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया है।