मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाने से चंद कदमों की दूरी पर गांधी कॉलोनी रेलवे ओवरब्रिज पर एक ओवरलोड ई-रिक्शा में अचानक धुआं उठने के बाद आग लगने का अंदेशा हुआ। रिक्शा चालक ने तत्परता दिखाते हुए ई-रिक्शा को किनारे खड़ा किया और सामान उतारना शुरू किया। देखते ही देखते ई-रिक्शा आग के गोले में तब्दील हो गई।
रिक्शा में लगी आग से उठे धुएं की वजह से आसमान में काली-काली घटा दिखाई देने लगी। आते-जाते लोग घटना का वीडियो बनाने के लिए खड़े हो गए, जिससे सड़क पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया और फायर ब्रिगेड को तुरंत गाड़ी भेजने के लिए कहा।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाने में कुछ समय लगा, लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। ई-रिक्शा चालक की सतर्कता और पुलिस व फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
इस घटना ने दिखाया कि सतर्कता और तत्परता से बड़े हादसों को टाला जा सकता है। चश्मदीदों के मुताबिक, ई-रिक्शा में कपड़ों के बंडल थे। समय रहते कपड़ों के बंडल रिक्शा से उतारकर अलग किए गए और इसी बीच ई-रिक्शा धूं-धूंकर जल उठी।