‘हमला करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार हो’, केजरीवाल का ईसी को पत्र

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि नई दिल्ली विधानसभा में AAP के कई कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है. केजरीवाल ने चुनाव आयोग से इंडिपेंड इलेक्शन आब्जर्वर नियुक्त करने की मांग की है.

अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में AAP कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि नई दिल्ली विधानसभा में इंडिपेंड इलेक्शन आब्जर्वर नियुक्त किए जाएं और चुनाव आयोग AAP वॉलंटियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

रिठाला विधायक महेंद्र गोयल पर हमला

केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए और हमला करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. दरअसल शनिवार को आम आदमी पार्टी से रिठाला से विधायक महेंद्र गोयल के ऊपर रैली के दौरान हमले की खबर सामने आई थी. इस हमले में गोयल बेहोश गए थे. 

जानकारी के मुताबिक पुलिस को शनिवार सुबह करीब 11:15 बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. हालांकि, उनके ऊपर हमला क्यों किया गया और किसने किया? इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

केजरीवाल ने की हमले की निंदा

बात दें कि महेंद्र गोयल वही विधायक हैं जिन्हें दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी दस्तावेज पर मोहर व दस्तखत के मामले में समन भेजा था. इस मामले में विधायक पूछताछ में एक बार शामिल भी हुए थे. अरविंद केजरीवाल ने विधायक पर हमले की निंदा की थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी बुरी तरह चुनाव हार रही है. बौखलाहट में ये लोग अब हिंसा पर उतर आए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here