भारत ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

लगभग दो सप्ताह के रोमांचक मुकाबलों के बाद अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का चैंपियन मिल गया है. इस बार टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला गया. दोनों टीमों का आमना-सामना मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने काफी आसानी से जीत अपने नाम की और खिताब पर कब्जा जमा लिया. बता दें, भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले साल 2023 में भी टीम इंडिया की चैंपियन बनी थी.

भारत ने लगातार दूसरी बार जीता U19 महिला T20 WC का खिताब

निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी यादगार रहा. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और खिताब अपने नाम किया. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकी. पूरी टीम 20 ओवर में 82 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. इस दौरान साउथ अफ्रीका की ओर से मिके वैन वूर्स्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. उनके अलावा जेम्मा बोथा ने 16 रन और फे काउलिंग ने 15 रन की पारी खेली.

दूसरी ओर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट गोंगडी त्रिशा ने हासिल किए. गोंगडी त्रिशा ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसोदिया ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. शबनम शकील भी 1 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाने में कायमाब रहीं.

टीम इंडिया ने आसानी से हासिल किया टारगेट

टीम इंडिया को फाइनल मैच जीतने के लिए 83 रनों का टारगेट मिला. भारतीय टीम ने इस टारगेट का काफी आसानी से चेज कर दिया. इस दौरान ओपनर गोंगडी त्रिशा और कमलिनी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में ही 36 रन जोड़ दिए. जिसके चलते भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर ही टारगेट हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम किया. बता दें, पिछले साल मेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों का सामना हुआ था. तब भी टीम इंडिया ने बाजी मारी थी.

U19 महिला T20 WC में ऐसा रहा प्रदर्शन

U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने एकतरफा खेल दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर शुरुआत की थी. इसके बाद भारतीय टीम ने मलेशिया को 10 विकेट से हराया और फिर श्रीलंका को 60 रन से धूल चटाई. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट और स्कॉटलैंड के खिलाफ 150 रनों से जीत अपने नाम की. फिर इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. अब फाइनल में भी आसानी से जीत दर्ज की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here