सहारनपुर: चाइनीज मांझे मे करंट लगने से 15 वर्षीय बच्चे की मौत

यूपी के सहारनपुर में पतंग उड़ाने के दौरान चाइनीज मांझे की वजह से एक किशोर की जान चली गई. दरअसल, पतंग बिजली के तार में फंस गई थी. इस दौरान किशोर ने जैसे ही मांझे को पकड़कर पतंग खींचनी चाही, तो उसे करंट लग लग गया. इससे वह बुरी तरह झुलस गया. उसे तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन दो दिनों तक चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते 29 जनवरी की है. 15 वर्षीय तुषार धमीजा अपनी छत पर पतंग उड़ा रहा था. इस दौरान एक पतंग बिजली के तारों में फंस गई. तुषार ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उसने चाइनीज मांझे को पकड़ा, उसके शरीर में तेज करंट दौड़ गया. देखते ही देखते उसके कपड़ों में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गया.

जब परिजनों व अन्य लोगों ने देखा तो जैसे तैसे उसे मांझे से अलग किया और तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया गया. इसके बाद वहां से भी ऋषिकेश एम्स भेजा गया. दो दिनों तक चले इलाज के बाद 1 फरवरी की शाम को तुषार ने दम तोड़ दिया. इस घटना एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें तुषार झुलसा हुआ नजर आ रहा है. इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार सदमे में है. तुषार के पिता और मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

बता दें कि जानलेवा मांझे पर बैन लगाया गया था, लेकिन इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल अब भी जारी है. पुलिस प्रशासन लगातार चाइनीज मांझे को लेकर सख्त है और इसे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसके बाद भी लोग चोरी छिपे मांझा बेच रहे हैं. बीते साल बसंत पंचमी पर भी सहारनपुर में दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें फ्लाईओवर पर जाते समय एक बाइक सवार की गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया था और गर्दन कट गई थी, जिसके बाद बाइक सवार की मौत हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here