मुज़फ्फरनगर में तीन दिन पहले छपार थाना क्षेत्र के बसेड़ा गांव में 6 साल की मासूम की हत्या का मामला सामने आया था। बालक का शव प्लास्टिक के कट्टे में बंद एक खंडर में पड़ा मिला था। आज इस घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। छपार पुलिस और एसओजी टीम ने एक किशोर को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, 30 जनवरी की दोपहर में बसेड़ा गांव के निवासी एक मासूम बच्चे का शव प्लास्टिक के कट्टे में बंद एक खंडरनुमा मकान में पड़ा मिला था। मासूम के परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस और एसओजी टीम को इस मामले की जांच के लिए लगाया गया।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया गांव बसेड़ा का ही एक किशोर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से दो प्लास्टिक के कट्टे और एक गमछा बरामद किया गया है। आरोपी ने मासूम के साथ कुकर्म किया था। मासूम ने घर जाकर इस घटना को बताने की बात कही तो आरोपी डर गया और उसने मासूम का गला घोटकर हत्या कर दी।
शव को प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर एक खंडर में फेंक दिया गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। यह घटना पूरे क्षेत्र में आक्रोश का कारण बनी हुई है।