मुजफ्फरनगर। जनपद भर में बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। बसंत पंचमी को सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरूआत हो गई है और यह दिन माता सरस्वती को समर्पित किया गया है। रविवार को बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। शहर के हनुमान चौक, गर्बी स्कूल, प्रेमपुरी, मोतीमहल, शिव चौक, आर्यपुरी मोड, नई मंडी, गांधी कालोनी समेत अनेक स्थानों पर पूजा अर्चना कर बसंत रखा गया। वहीं स्कूलों व कालेजों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना व हवन आदि किए गए। एसडी कालेज मार्किट में भारतीय योग संस्थान द्वारा बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। बसंत पंचमी पर पील वस्त्र पहनकर पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर पंडित सश्चिदानन्द ,अनिल मिश्रा के सानिध्य में अध्यक्ष सुनील गर्ग, महामंत्री गोपाल मित्तल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, संजीव सिधंल, अश्वनी गर्ग, ब्रजमोहन तायल, राजकुमार गर्ग, पवन वर्मा, विजय पेन्टर आदि नगरवासियों ने भाग लिया।