टीशर्ट बनी मौत की वजह, 300 रुपये के लिए दोस्त की गला रेतकर हत्या

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां टीशर्ट के 300 रुपये के लिए दो दोस्तों में लड़ाई हो गई. जिसके बाद एक दोस्त ने अपने भाई के साथ मिलकर दूसरे दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना शांतीनगर पुलिस थाना अंतर्गत कावरापेठ इलाके की है. जानकारी के अनुसार अक्षय ने ऑनलाइन टीशर्ट ऑर्डर की थी. जिसकी कीमत 300 रुपये थी. हालांकि, वह टीशर्ट उसे ठीक से नहीं आ रही थी. जिसके चलते उसने टीशर्ट को अपने दोस्त शुभम को दे दिया. लेकिन शुभम ने टीशर्ट के 300 रुपये देने से इनकार कर दिया.

इस वजह से दोनों का आपस में झगड़ा हुआ. हालांकि, गाली गलौज के बाद शुभम ने अक्षय को 300 रुपये मुंह पर फेंक मारा. बस यही बात अक्षय को बुरी लग गई. जिसके बाद गुस्साए अक्षय ने अपने भाई प्रयाग के साथ मिलकर शुभम की गला रेतकर हत्या कर दी.

इधर हत्या की खबर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नागपुर डीसीपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here