कार की विंडो से निकलकर खतरनाक स्टंट, पुलिस ने लिया संज्ञान

मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा मार्ग पर एक बार फिर कार सवार युवकों की स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया। इस वीडियो में दो युवक खिड़कियों से बाहर निकलकर हवाबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो मुजफ्फरनगर से मीरापुर की तरफ जाते वक्त एक अधिवक्ता द्वारा शूट किया गया है।

अधिवक्ता का दावा है कि इसी तरह के स्टंट पीछे-पीछे चल रही लाल रंग की थार में भी हो रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने यातायात पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। पुलिस के अनुसार, इस प्रकार की हरकत से बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हाईवे पर दौड़ती कार के दोनों तरफ से दो युवक बाहर निकले हुए हैं और मौज-मस्ती कर रहे हैं। एक युवक दाईं तरफ की खिड़की से बाहर निकला हुआ था तो दूसरा बाईं वाली खिड़की से निकला हुआ था। कार के पीछे एक पेपर भी चस्पा हुआ है। जिसे देखकर आशंका लगाई जा रही है की कार किसी बारात या शादी समारोह की है।

पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। युवकों की स्टंटबाजी से न केवल उनकी जान को खतरा था बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा भी जोखिम में थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here