मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद अमीर आलम खां व उनके बेटे पूर्व विधायक नवाजिश आलम रालोद छोड़ रविवार को आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए। गढ़ीपुख्ता में आयोजित जनसभा में आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद के समक्ष दोनों नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान नगीना सांसद व आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर ने कई मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। गढ़ीपुख्ता में शामली रोड पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद अमीर आलम खां व उनके बेटे पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रेशेखर आजाद का स्वागत किया। दोनों ने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। चंद्रशेखर आजाद ने उन्हें स्वयं सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर ने महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रद्धालुओं की मौत और लापता लोगों की संख्या को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भगदड़ के बाद अब भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेश वशिष्ठ ने की। मंच का संचालन विनय रतन ने किया।
जिला अध्यक्ष अक्षय बोकाडिया, जिला संयोजक प्रभात भारती, अंकुर अंबेडकर, मास्टर प्रदीप, अरशद गुर्जर, अरविंद कुमार, राजकुमार सैनी, डीप सिंह, योगेंद्र सिंह, नीतू सिंह, गाजी, एहसान, रविंद्र भटी, आदि आदि मौजूद रहे।