मिल्कीपुर उपचुनाव: तीन लाख 70 हजार मतदाता चुनेंगे अपना विधायक

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के 414 बूथों पर मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार शाम तक पहुंच गईं। बुधवार को सुबह सात बजे से सभी बूथों पर मतदान शुरू हो जाएगा। शाम पांच बजे मतदान खत्म होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी समेत 10 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएंगे। मतगणना आठ फरवरी को होगी। विधानसभा क्षेत्र को चार जोन में बांटकर सुपर जोनल, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं।

उपचुनाव में मतदान कराने के लिए मंगलवार सुबह नौ बजे से राजकीय इंटर कॉलेज में पोलिंग पार्टियों में शामिल पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय पहुंचने लगे। यहां पर बनाए गए अलग-अलग काउंटरों से सभी मतदान कार्मिकों ने ईवीएम, वीवीपैट और स्टेशनरी प्राप्त की। इसके बाद परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए वाहनों से दोपहर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई। मतदान कार्मिकों के साथ ही बूथों पर तैनाती के लिए पुलिस फोर्स की भी रवानगी हुई।

इस समूची प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह और सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी नजर रखे हुए थे। डीएम ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो गई है। वैसे तो मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा लेकिन मतदाताओं की लाइन लंबी रही तो शाम पांच बजे तक बूथ पर मौजूद अंतिम वोटर तक को चुनाव आयोग की प्रक्रिया के अनुसार टोकन देकर मतदान कराया जाएगा।

डीएम ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले जो युवा मतदाता, पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, वे खासतौर पर उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों। बताया कि मतदान करने के लिए मतदाता पर्ची होने की बाध्यता नहीं है। अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करके भी वोट डाला जा सकता है। वैसे भी दो दिन पहले तक 97.26 फीसदी मतदाता पर्ची वितरित की जा चुकी है। बाकी पर्चियों का वितरण भी कराया जा रहा है।

एआरटीओ राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि जीआईसी से पोलिंग पार्टियों को मिल्कीपुर के बूथों तक पहुंचाने के लिए 114 वाहनों की व्यवस्था की गई थी। इन वाहनों पर रूट चार्ट लगाकर सभी मतदान कार्मिकों को रवाना कर दिया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को 23 वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा बलों के जवानों की रवानगी के लिए पुलिस लाइन में 167 वाहनों की व्यवस्था की गई। पीठासीन अधिकारी ऋचा उपाध्याय ने बताया कि सभी मतदान कार्मिक निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार हैं। इसके लिए दो बार ट्रेनिंग भी हुई है। सभी प्रक्रिया बेहतर ढंग से समझाई गई है।

उपचुनाव से जुड़े आंकड़ों पर एक नजर

कुल मतदाता- 3,70,829
पुरुष- 1,92,984
महिला- 1,77,838
थर्ड जेंडर- सात
नए युवा मतदाता-4811
कुल मतदान केंद्र- 225
कुल बूथ-414
क्रिटीकल बूथ- 35

इस तरह प्रभावी की गई हैं व्यवस्थाएं

Milkipur by-election: Three lakh 70 thousand voters will choose their MLA, 10 candidates are in the fray; Dire

सुपर जोनल मजिस्ट्रेट- दो
जोनल मजिस्ट्रेट- चार
सेक्टर मजिस्ट्रेट- 41
वेब कास्टिंग- 210 मतदेय स्थल
वीडियोग्राफी- 25 मतदेय स्थल
माइक्रो आब्जर्वर – 71 मतदान केंद्र
उड़न दस्ता- नौ टीम
स्थैतिक निगरानी टीम- नौ
वीडियो निगरानी टीम- छह

प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर
सामान्य प्रेक्षक- नवीन एसएल- मोबाइल-9450300975
व्यय प्रेक्षक- चेन बाशा- मोबाइल- 9454681507

सामान्य प्रेक्षक ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी का लिया जायजा

सामान्य प्रेक्षक नवीन एसएल ने जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के साथ राजकीय इंटर काॅलेज में पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का निरीक्षण किया। सभी बूथों पर व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर व उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह मौजूद रहे।

मतदाता पर्ची न होने पर इन विकल्पों का करें उपयोग
 जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि उपचुनाव में मतदाताओं को मतदान पर्चियां वितरित की जा चुकी हैं। जिन मतदाताओं को किसी कारणवश मतदान पर्ची नहीं मिली है और उनका मतदाता सूची में नाम है तो उसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से अन्य विकल्प दिए गए हैं। इसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों व डाकघरों की फोटोयुक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, यूडीआईडी कार्ड से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूचना पर्ची निर्वाचन आयोग के पोर्टल https://voters.eci.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

जिले में आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश

जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि पांच फरवरी को जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जिले के कोषागार व उप कोषागार भी बंद रहेंगे। जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को कचहरी में भी अवकाश घोषित किया गया है। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि आवासीय परिसर के साथ जिले के संबद्ध कॉलेजों में अवकाश रहेगा।

 सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

 अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर बुधवार को होने वाले मतदान के लिए डीजीपी मुख्यालय ने पुख्ता बंदोबस्त किया है। मतदान तो शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए 14 कंपनी सुरक्षा बल मुहैया कराया गया है। साथ ही, एक हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। मतदान के दौरान डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग भी होगी।

डीजीपी मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार मिल्कीपुर उपचुनाव में 12 कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल (सीएपीएफ) और दो कंपनी पीएसी दी गई है। मतदान केंद्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीएपीएफ संभालेगी, जबकि आसपास की सुरक्षा का जिम्मा पुलिसकर्मियों के हवाले रहेगा। डीजीपी मुख्यालय ने अयोध्या पुलिस की मांग पर अतिरिक्त एक हजार पुलिसकर्मी भेजे हैं। वहीं जोन और रेंज से भी राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सकें।

प्रत्याशी पार्टी चुनाव निशान

अजीत प्रसाद समाजवादी पार्टी साइकिल
चंद्रभानु पासवान भारतीय जनता पार्टी कमल
राम नरेश चौधरी मौलिक अधिकार पार्टी ऑटो रिक्शा
सुनीता राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) आरी
संतोष कुमार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) केतली
अरविंद कुमार निर्दलीय हाथ गाड़ी
कंचनलता निर्दलीय द्वार घंटी
भोलानाथ निर्दलीय अंगूठी
वेद प्रकाश निर्दलीय फुटबाल खिलाड़ी
संजय पासी निर्दलीय कैमरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here